हिंदू महासभा के सम्मेलन में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे, नाथूराम को बताया हिंदू महासभा का कर्मठ नेता
Hindu mahasabha me lage godse jindabad ke naare नर्मदापुरम के इटारसी में स्थित एक गार्डन में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सम्मेलन में लगे
Hindu mahasabha me lage godse jindabad ke naare
Hindu mahasabha me lage godse jindabad ke naare: नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के इटारसी में स्थित एक गार्डन में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सम्मेलन रविवार की रात आयोजित हुआ। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे मुख्यरूप से उपस्थित हुए। इस दौरान नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारों से पूरा कार्यक्रम गूंज उठा, कार्यक्रम में शामिल हुये हिंदू महासभा के लोगो ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाये।
Hindu mahasabha me lage godse jindabad ke naare: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि महासभा ने राममंदिर की लड़ाई लड़ी। अब महासभा ने मध्यप्रदेश के धार जिले में भोजशाला जो सरस्वती देवी का प्राचीन मंदिर है। उसे मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है। भोजशाला की मुक्ति के लिये पूरे मध्यप्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे के इतिहास को छुपाया गया है। मैं चेलेंज करता हूं। जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते है। प्रमाणिकता के आधार पर मुझसे बात करें।
Hindu mahasabha me lage godse jindabad ke naare: उन्होंने कहा कि गोडसे हिंदू महासभा के कर्मठ नेता थे। जिसने गांधी को पिता तुल्य माना। उन्हें सिर्फ एक लाइन में हत्यारा कह देने वो हत्यारा नही हो जाते। पूरे विश्व मे ऐसा कोई व्यक्ति नही हुआ, जिसे सजा सुनाने के बाद जज ने अंतिम फैसला करते हुए त्यागपत्र दे दिया हो और गोडसे के नाम पर उनकी जीवनी लिखी हो। निश्चित तौर पर गोडसे को इस राष्ट्र का आदर्श होना चाहिये। क्योंकि उनका मानना था कि राष्ट्र सवोर्परि है गोडसे ने इस बात को सिध्द किया है। इसलिए गोडसे का नारा पहले भी लगाते थे,अब भी लगाते है और आगे भी लगाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, एक कदम शराब बंदी की ओर, जानें क्या कहती है नई शराब नीति
ये भी पढ़ें- इस हाल में युवक का शव जिसे देख पुलिस भी रह गई हैरान, हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस

Facebook



