Barkatullah University News: मंदिर जाने से रोकती है हॉस्टल की वार्डन.. इस विश्वविद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
मंदिर जाने से रोकती है हॉस्टल की वार्डन.. Hostel warden stops us from going to temple, Barkatullah University students made serious allegations
Barkatullah University News
भोपाल: Barkatullah University News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां के हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन उन्हें मंदिर जाने से रोकती है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में बने हनुमान मंदिर में जाने के लिए उन्हें परमिशन लेनी पड़ेगी है। अब इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
Barkatullah University News छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट कैंपस में ही मंदिर में सुंदरकांड करने गए थे। कार्यक्रम के बाद जब छात्राएं वापस आई तो वार्डन ने उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में कभी मंदिर गए तो वह उन्हें छात्रावास से निकाल देंगी। अगर कभी मंदिर जाना है तो पहले लिखित में अनुमति लेनी होगी। छात्राओं का कहना है कि वार्डन अब उन्हें 7 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर रहने की अनुमति नहीं दे रही है। जबकि समय इससे ज्यादा का है।
बता दें कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इसी तरह के एक मामले को लेकर पहले भी विवादों में आ चुका है। बीतें दुर्गा उत्सव कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय ने कहा था कि फीस जमा होने के बाद ही दुर्गा उत्सव मनाने की इजाजत दी जाएगी। वहीं भगत सिंह जंयती को लेकर भी कुछ इसी तरह की बात सामने आई थी।

Facebook



