Morena News: अवैध पटाखे का बड़ा जखीरा जब्त, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Morena News: दीपावली के त्योहार से ठीक पहले कैलारस पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के बड़े जखीरे का पर्दाफाश किया है।
Morena News/Image Credit: IBC24
- कैलारस पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के बड़े जखीरे का पर्दाफाश किया है।
- पुलिस ने छिपाकर रखे गए एक लाख दस हजार रुपए कीमत के पटाखे जब्त किए हैं।
- ये पटाखे बाजार से खरीदे हुए नहीं बल्कि हाथों से तैयार किए गए हैं।
Morena News: मुरैना: दीपावली के त्योहार से ठीक पहले कैलारस पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के बड़े जखीरे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घर के अंदर छिपाकर रखे गए एक लाख दस हजार रुपए कीमत के पटाखे जब्त किए हैं। खास बात यह है कि ये पटाखे बाजार से खरीदे हुए नहीं बल्कि हाथों से तैयार किए गए हैं। इसका मतलब इलाके में कोई गैरकानूनी रूप से पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अब यह जांच की जा रही है कि यह जाल किस स्तर तक फैला हुआ है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Morena News: जानकारी के मुताबिक, कैलारस थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोशी मोहल्ला की मुसलमान गली निवासी रहमान खां पुत्र बाबू खां ने अपने घर में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जब घर की तलाशी ली तो अंदर से हाथों से बने पटाखों और बारूद जैसे पदार्थ का भंडार मिला। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह माल कहां से आया और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।
लंबे समय से अवैध पटाखे बना रहा था आरोपी
Morena News: बताया जा रहा है कि रहमान लंबे समय से अवैध पटाखे का निर्माण कार्य कर रहा था। कैलारस पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ये पटाखे बाजार में बिकने वाले सामान्य ब्रांडेड पटाखे नहीं थे। बल्कि हाथों से बनाए गए देसी पटाखे थे,इसमें उपयोग किए गए विस्फोटक पदार्थ संभवतः बाहर से लाए गए थे और फिर घर में बैठकर हाथों से तैयार किए जा रहे थे। बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं,पूर्व में भी मुरैना शहर में ऐसे दो बड़े हादसे हो चुके हैं। जिनमें हाथों से बने पटाखों के फटने से कई लोगों की मौत और घायल होने की घटनाएं सामने आई थीं।

Facebook



