Huge fraud in CT scan bills, Health commissioner ordered investigation

सीटी स्कैन के बिलों में भारी फर्जीवाड़ा, हेल्थ कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

Huge fraud in CT scan bills, Health commissioner ordered investigation

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 1, 2022/8:09 pm IST

Huge fraud in CT scan bills: भोपाल ; राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल जेपी में सीटी स्कैन के बिल को लेकर हुई गड़बड़ी की विभागीय जांच पूरी हो गयी है जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन ने हेल्थ कमिश्नर को भेज दी है..मिली जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला है कि सीटी स्कैन करने वाली कंपनी ने बिलों में फर्जीवाड़ा किया है.पिछले एक महीने में 712 बिल में से 500 बिल फर्जी लगाएं गए है,यानी कि इन मरीजों की जांच ही नहीं हुई है और बिल लगा दिए गए है. कंपनी ने ज्यादा बिल बनाने के लिए यह गड़बड़ी की है।

यह भी पढ़े:“पढ़ाई करते-करते बूढ़ा हो जाऊंगा”, परेशान बच्चे ने सुनाई अपनी दुखभरी दास्तां, देखें वीडियो…

सीटी स्कैन के बिलों में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

Huge fraud in CT scan bills; जांच के दौरान डॉक्टरों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें जो बिल दिखाए गए थे उनमें से ज्यादातर फर्जी थे.. रिपोर्ट हेल्थ कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद अब हो सकता है कि विभाग कंपनी के दूसरे जिलों में चल रहे सेंटर्स पर भी जांच करेंगी..बता दें कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का काम पीपीपी मोड पर जयपुर की फर्म सिध्दार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर कर रही है. पिछले दिनों जब सीटी स्कैन का बिल 2 लाख से बढ़कर जब 7 लाख पर पहुंचा तब अस्पताल प्रबंधन का इस ओर ध्यान गया जिसके बाद डॉक्टरों के पर्चों और बिल का मिलान करने पर यह पूरा मामला सामने आया।

 
Flowers