CM हाउस का घेराव करने निकले OBC महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार, शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बेरिकेटिंग

आंदोलन स्थल अंबेडकर पार्क के रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई है, शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बेरिकेटिंग की गई। न्यू मार्केट,रोशनपुरा,लालघाटी समेत कई मार्गो पर आवाजाही बंद है। हर आने-जाने वालों की पुलिस पूछताछ कर रही है

CM हाउस का घेराव करने निकले OBC महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार, शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बेरिकेटिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: January 2, 2022 1:10 pm IST

OBC Mahasabha workers arrested

भोपाल। सीएम हाउस का घेराव करने निकले OBC महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली ने कहा है कि OBC महासभा ने आंदोलन के लिए सिर्फ आह्वान की बात कही थी लेकिन अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुए यहां कार्रवाई की गई है, शहर का वातावरण शांतिपूर्ण रहे इसलिए पुलिस मुस्तैद है, शहर के कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है।

read more: वृहद आर्थिक आंकड़ों, ओमीक्रोन की स्थिति, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
आंदोलन स्थल अंबेडकर पार्क के रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई है, शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बेरिकेटिंग की गई। न्यू मार्केट,रोशनपुरा,लालघाटी समेत कई मार्गो पर आवाजाही बंद है। हर आने-जाने वालों की पुलिस पूछताछ कर रही है और संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले रही है। प्रशासन ने कोरोना और शांतिभंग की आशंका का जारी नोटिस किया था। ओबीसी महासभा के 8 पदाधिकारियों को नोटिस भेजा गया है।

read more: बीते सप्ताह सरसों तेल-तिलहन और सीपीओ में सुधार, अन्य तेलों के भाव टूटे
इस मामले में मप्र सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि OBC को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं, यह कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है, ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सरकार ने वकील हरीश साल्वे को SC में खड़ा किया है, जिस पर कल सुनवाई है। केंद्र सरकार भी पक्षकार बनकर SC में बात रखेगी।

 ⁠

वहीं BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि BJP सरकार में OBC वर्ग का कल्याण हो रहा है, लेकिन कांग्रेस मामले पर राजनीति कर रही है, भड़काने का काम कांग्रेसी नेता कर रहे हैं। OBC वर्ग से किए वादे सरकार पूरा करेगी।

read more: Alirajpur Bus Accident : नाले में गिरी बस | 3 यात्रियों की मौत, 25 से अधिक घायल
इधर भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया गया है, OBC आंदोलन में शामिल होने वे भोपाल पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया गया है, आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दे को भी हिरासत में लिया गया है, देवास के सोनकच्छ में कार्यकर्ताओं के साथ उन्हे हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि इसके पहले ओबीसी महासभा के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता और कुछ MLA रेस्ट हाउस के पास पहुंचे थे। कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार​ किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com