MP IAS Transfer : इस IAS को सौंपा गया जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार, अपर संचालक भी बदले गए..देखें आदेश
IAS Transfer: उच्च शिक्षा व उद्यानिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग एसीएस पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
MP IAS Transfer
- तीन वर्षों तक मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे राजन
- उच्च शिक्षा व उद्यानिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS अनुपम राजन
- गणेश कुमार जायसवाल को अपर संचालक पदस्थ किया गया
भोपाल: MP IAS Transfer, मप्र सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बुधवार रात दो अहम पदस्थापनाएं की। उच्च शिक्षा व उद्यानिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग एसीएस पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वहीं नर्मदापुरम के उपायुक्त राज्य प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल को अपर संचालक पदस्थ किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके पहले पिछले साल इसी महीने में मध्य प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नत किया था। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी राजन 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर अपना नया कार्यभार संभाल लिए थे।
MP IAS Transfer, एसीएस के रूप में अपनी भूमिका में, राजन उच्च शिक्षा विभाग का नेतृत्व कर रहे थे और साथ ही बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ भी संभाल रहे थे। इसके अलावा, उन्हें राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था।
तीन वर्षों तक मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे राजन
अनुपम राजन के करियर में लगभग तीन वर्षों तक मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय कार्यकाल भी शामिल है । बीते साल कार्यक्षेत्र में लौटने के बाद, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया और उन्हें उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का कार्यभार सौंपा गया था।
अपने पूरे करियर के दौरान, राजन ने विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए तथा कई विभागों में प्रमुख पदों पर रहते हुए अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय दिया है।


इन्हे भी पढ़ें:
- Shani Budh Yuti 2025: 28-29 नवंबर को 500 सालों बाद बनेगा अद्भुत संयोग, शनि-बुध होंगे मार्गी, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
- Imran Khan: जेल में बंद पूर्व पीएम की हत्या ? यहां के विदेश मंत्रालय का बड़ा दावा, पूरे देश में मचा बवाल
- Vidisha Love Jihad: पहले नाम बदलकर दोस्ती की, फिर मिलने बुलाकर करने लगा गंदी हरकत, सामने आया मौके का वीडियो

Facebook



