Shani Budh Yuti 2025: 28-29 नवंबर को 500 सालों बाद बनेगा अद्भुत संयोग, शनि-बुध होंगे मार्गी, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

Shani Budh Yuti 2025 : दरअसल, शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे और 29 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, शनि-बुध का यह संयोग पूरे 500 साल बाद बनेगा।

Shani Budh Yuti 2025: 28-29 नवंबर को 500 सालों बाद बनेगा अद्भुत संयोग, शनि-बुध होंगे मार्गी, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

Shani Budh Yuti 2025, file image

Modified Date: November 26, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: November 26, 2025 6:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे
  • 29 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे
  • यह संयोग पूरे 500 साल बाद बनेगा

Shani Budh Yuti 2025 : ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से जब भी कोई ग्रह वक्री या मार्गी चाल चलता है तो उसे बहुत ही शुभ माना जाता है। यह नवंबर माह कुछ लोगों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस महीने में बहुत सारे बड़े ग्रहों ने अपनी चाल में परिवर्तन किया है। इसी महीने ग्रहों के राजकुमार बुध और न्यायाधीश शनि मार्गी होने वाले हैं।

दरअसल, शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे और 29 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, शनि-बुध का यह संयोग पूरे 500 साल बाद बनेगा। शनि का मार्गी होना जीवन में स्थिरता, कर्मफल और लंबे समय से रुके कामों को आगे बढ़ाने का मौका देता है। वहीं बुध के मार्गी होने से जहां बुद्धि, व्यापार, बातचीत, कम्युनिकेशन और निर्णय क्षमता तेज होती है।

दोनों ग्रहों की यह सीधी चाल कई राशियों के लिए एक साथ प्रगति, अवसर और राहत का समय बना रही है।शनि-बुध की सीधी चाल कई राशियों के लिए बहुत ही खास मानी जा रही है, जो लकी राशियों को धन लाभ से भर देगा। इनमें से तीन राशियां प्रमुख हैं।

 ⁠

मिथुन

Shani Budh Yuti 2025 , शनि-बुध का मार्गी होना मिथुन राशि के लोगों के रुके कामों में नई गति लेकर आएगा। काफी समय से जो योजनाएं बार-बार रुक जा रही थीं, अब वे आगे बढ़ने जाएंगी। कोई अटकी डील क्लियर हो सकती है। आर्थिक मामलों में भी राहत मिलने के संकेत हैं। परिवार में चल रही किसी गलतफहमी का समाधान होगा, जिससे माहौल हल्का और सकारात्मक तैयार होगा। मानसिक तनाव कम होकर काम में फोकस बढ़ेगा, आत्मविश्वास मजबूत होने की संभावना है।

मकर

वहीं मकर राशि के जातकों के लिए यह समय खासतौर पर करियर और पहचान से जुड़ा रहने वाला है। नए प्रोजेक्ट मिलने की पूरी संभावना बनी हुई है। जिन लोगों से आप लंबे समय से संपर्क करने की सोच रहे थे, उनसे बातचीत बनेगी। यह नेटवर्किंग आगे चलकर लाभ पहुंचाएगी। आर्थिक रूप से भी बेहतर समय है, हालांकि निवेश सोच-समझकर करें, बातचीत में सहजता बढ़ने से सामंजस्य बेहतर बनेगा। रिश्तों में इगो का असर कम होगा।

कुंभ

बुध-शनि मार्गी होना कुंभ राशि वालों के लिए रुके काम पूरे होंगे। भूमि, वाहन या प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में जा सकता है। साथ ही पुराने विवाद भी सुलझने की संभावना है। मानसिक रूप से आप ज्यादा स्पष्ट महसूस करेंगे। निर्णय लेने में आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी वरिष्ठ या प्रभावशाली व्यक्ति का अप्रत्याशित सहयोग भी मिल सकता है, जो आपकी प्रगति में मददगार साबित होगा। करियर में बदलाव चाहने वालों को सही दिशा दिखेगी। बेहतर अवसर सामने आएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com