#IBC24Jansamwad: सियासत में अभद्र भाषा में एक दूसरे पर टिप्पणी करना कितना सही है? नकुलनाथ भाजपा नेताओं पर फोड़ा ठीकरा
#IBC24 Jansamwad chhindwara सियासत में अभद्र भाषा में एक दूसरे पर टिप्पणी करना कितना सही है? नकुलनाथ भाजपा नेताओं पर फोड़ा ठीकरा
#IBC24 Jansamwad chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
Read More: #IBC24Jansamwad: ‘जय सिया राम हमारा नारा है…जय श्री राम उनका नारा है’ नकुलनाथ ने बताया राम पर भाजपा-कांग्रेस अलग-अलग नारा
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में तीसरे सेशन में छिंदावाड़ा सांसद नकुलनाथ से सीधा सवाल किया गया। इस बीच सांसद नकुलनाथ से पूछा गया कि सियासत में अभद्र भाषा में एक दूसरे पर टिप्पणी करना कितना सही है? तो सुनिए क्या कहा नकुलनाथ ने…

Facebook



