MP News: GIS के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू! सीएम आज उज्जैन में 27 इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण, 1127 करोड़ रुपए का होगा निवेश

MP News: GIS के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू! सीएम आज उज्जैन में 27 इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण, 1127 करोड़ रुपए का होगा निवेश |

MP News: GIS के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू! सीएम आज उज्जैन में 27 इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण, 1127 करोड़ रुपए का होगा निवेश

CM Dr. Mohan Yadav News| Photo Credit: Mohan Yadav X Handle

Modified Date: March 25, 2025 / 07:24 am IST
Published Date: March 25, 2025 7:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू...
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण...
  • 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा...

भोपाल। MP Latest News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 25 मार्च को उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वह उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। इन इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस निवेश से उज्जैन औद्योगिकीकरण का नया केंद्र बनेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है। विगत वर्ष रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, देश-विदेश में आयोजित रोड शो और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के माध्यम से प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बनाने के जो प्रयास हुए, उनके ठोस परिणाम अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया है।

read more: Dulha-Dulhan News: सात फेरे होते ही दुल्हन ने रोकी विदाई.. दूल्हे से बोली- ‘अभी नहीं चल सकती तुम्हारे साथ’, सच जानकर दंग रह गए लोग

 ⁠

मुख्यमंत्री के प्रयासों से बदल रहा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के नए आयाम स्थापित कर रहा है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से लेकर रोड शो और विदेशी निवेश यात्राओं तक, हर प्रयास ने प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बनाया है। उज्जैन में इन औद्योगिक इकाइयों के शुभारंभ से प्रदेश में नए निवेश अवसरों का सृजन होगा, जिससे उद्योगों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दौरान निवेशकों द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को अब धरातल पर उतारा जा रहा है।

मध्यप्रदेश: निवेशकों की पहली पसंद

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, रोड शो और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के सफल आयोजन और प्रदेश में निवेश-अनुकूल नीतियों, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे एवं उद्योगों के लिए सहज वातावरण निर्मित होने के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उज्जैन में होने वाला यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब वैश्विक निवेश का केंद्र बनता जा रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years