नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को भेजा जाएगा जेल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

नए साल में 31 जनवरी की रात को हुड़दंग करने वाले लोगो के लिए अस्थाई जेल भी बनाई जा रही है!Police Guidelines in Indore on New Year

नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को भेजा जाएगा जेल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Police Guidelines in Indore on New Year | Source : AI

Modified Date: December 29, 2024 / 09:19 am IST
Published Date: December 29, 2024 9:10 am IST

इंदौर। इंदौर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नए साल में 31 दिसंबर की रात को हुड़दंग करने वाले लोगो के लिए अस्थाई जेल भी बनाई जा रही है। वही ड्रोन और एआई तकनीक से इस बार इंदौर पुलिस नए साल के जश्न पर नज़र रखने वाली है।

read more : Rajnath Singh Visit to Indore : आज इंदौर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.. इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

इंदौर में नए साल के जश्न को लेकर शहर में कई पार्टियों का आयोजन होना है हालाकि इस बार नए साल के जश्न पर सख्ती दिखाई दे रही है। इन सभी पार्टियों के आयोजको को पहले से निर्देश दे दिए गए है की पार्टियों को समय से बंद किया जाएगा। नए साल के जश्न के लिए किसी प्रकार की अलग से छूट नहीं दी जा रही है। ऐसे में शहर में नए साल का माहौल फीका रह सकता है।

 ⁠

वहीं नए साल पर हुड़दंग करने वाले लोगो पर नज़र रखने के लिए इंदौर पुलिस ड्रोन और एआई तकनीक का इस्तमाल करने जा रही है। समय ख़त्म होने के बाद यदि किसी पब या बार में भीड़ दिखाई दी तो पुलिस को अलर्ट मिलेगा और पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी। वही हुड़दंग करने वालो के लिए अस्थाई जेल भी बनाई जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ:

नए साल के जश्न पर इंदौर पुलिस प्रशासन ने क्या कहा?

इंदौर पुलिस ने नए साल के जश्न पर सख्त guidelines जारी की हैं। पार्टियों को समय से बंद करने का आदेश दिया गया है, और किसी प्रकार की अलग से छूट नहीं दी जा रही है। हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

नए साल के दौरान इंदौर पुलिस किस तकनीक का इस्तेमाल करेगी?

इंदौर पुलिस नए साल के दौरान ड्रोन और एआई तकनीक का उपयोग करेगी। इसके जरिए वह पब और बार में भीड़ पर नज़र रखेगी और समय समाप्त होने के बाद अलर्ट पर कार्रवाई करेगी।

इंदौर में नए साल के जश्न के दौरान क्या कोई अस्थाई जेल बनाई जाएगी?

जी हां, इंदौर पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों के लिए अस्थाई जेल बनाई है, जहां नियमों का उल्लंघन करने वालों को रखा जाएगा।

नए साल की पार्टियों में कोई विशेष छूट दी जा रही है?

नहीं, इस बार इंदौर में नए साल की पार्टियों के आयोजकों को कोई विशेष छूट नहीं दी जा रही है। पार्टियों को निर्धारित समय पर बंद करने का आदेश दिया गया है।

इंदौर पुलिस ने नए साल के लिए कितनी तैयारियां की हैं?

इंदौर पुलिस ने नए साल के लिए पूरी तरह से तैयारियां की हैं, जिसमें ड्रोन, एआई तकनीक, और अस्थाई जेल का निर्माण शामिल है ताकि शहर में शांति बनी रहे और नियमों का पालन हो सके।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years