Lok Sabha Election 2024 : 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, गिनती करने में अधिकारियों के छूटे पसीने, लग गया इतना समय

Independent candidate Vinay Chakraborty arrived with coins to nomination

Lok Sabha Election 2024 : 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, गिनती करने में अधिकारियों के छूटे पसीने, लग गया इतना समय

Lok Sabha Election 2024

Modified Date: March 20, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: March 20, 2024 4:30 pm IST

जबलपुरः Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई है। आज से 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें मध्यप्रदेश की जबलपुर सीट भी शामिल है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा। इन सिक्कों की गिनती करने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। तकरीबन एक घंटे बाद पूरे सिक्कों की गिनती हो पाई।

Read More : Holi Tips : होली से पहले कर लें ये बड़े काम, नहीं तो झेलनी पड़ सकती हैं परेशानियां 

Lok Sabha Election 2024 मिली जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती फार्म खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे अपने साथ जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये लेकर आए, लेकिन ये नोट नहीं बल्कि सिक्के थे। उन्होंने पहले डिजिटल पेमेंट करने की बात कही, लेकिन इस संबंध उन्हें कोई व्यवस्था नहीं दी गई। इसके बाद वे जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये के सिक्के अधिकारियों को दिए। अधिकारियों को इन सिक्कों को गिनने में करीब एक घंटे का समय लग गया। सिक्कों की पूरी गिनती होने के बाद अधिकारियों ने उन्हें नामांकन फार्म दिया। हालांकि इसे कलेक्टर ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

 ⁠

Read More : Jabalpur Lok Sabha Chunav 2024: क्या जबलपुर में फिर खिलेगा कमल या भुगतना होगा प्रत्याशी बदलने का परिणाम? जानिए क्या कहता है सियासी समीकरण

बता दें कि पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा। इसी प्रकार चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।