indian Air Force team helping flood victims in morena mp

‘देवदूत’ बनकर पहुंची एयर फोर्स की टीम, लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे, यकीन नहीं तो देख लें ये वीडियो

indian Air Force : बाढ़ के पानी से घिरे मुरेना जिले में एयर फोर्स की टीम देवदूत बनकर आई है। इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 25, 2022/9:02 pm IST

मुरेना । indian Air Force : बाढ़ के पानी से घिरे मुरेना जिले में एयर फोर्स की टीम देवदूत बनकर आई है। इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की जमकर सहायता कर रही है। लोग टीम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। जिले के गाँव माउखेड़ा से 15 ग्रामीण जनों को airforce के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया। इसी गांव के 10 ग्रामीणजनों को लेने यही हेलिकॉप्टर पुनः रवाना हुआ। मुरेना जिले में 2 NDRF और 9 SDERF की टीमें तैनात की गई है। भिंड ज़िले में 7 SDERF की टीमें तैनात हैं, जो सतत रूप से ग्रामीणजनों को नाव और मोटरबोट से सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं।