इंदौर ने मनाया ‘नो कार डे’, पेट्रोल ईंधनों की खपत में 80,000 लीटर की कटौती का दावा

इंदौर ने मनाया ‘नो कार डे’, पेट्रोल ईंधनों की खपत में 80,000 लीटर की कटौती का दावा

इंदौर ने मनाया ‘नो कार डे’, पेट्रोल ईंधनों की खपत में 80,000 लीटर की कटौती का दावा
Modified Date: September 22, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: September 22, 2025 6:10 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 सितंबर (भाषा) सड़कों पर वाहनों की बड़ी तादाद के कारण यातायात की बाधाओं और वायु प्रदूषण चुनौतियों से जूझ रहे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सोमवार को ‘नो कार डे’ मनाया गया।

स्थानीय प्रशासन ने दावा किया कि उसकी अपील पर लोगों ने शहर में आम दिनों के मुकाबले कारों का कम इस्तेमाल किया जिससे पेट्रोलियम ईंधनों की दैनिक खपत में करीब 80,000 लीटर की कटौती हुई और पर्यावरण को इसका फायदा मिला।

‘नो कार डे’ पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पुलिस के कुछ अधिकारी साइकिल चलाते नजर आए, जबकि प्रशासन के कुछ आला अफसर बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों के जरिये अपने कार्यालय पहुंचे।

 ⁠

महापौर भार्गव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नगर निगम ने स्थानीय निवासियों से अपील की थी कि वे ‘नो कार डे’ पर कार के बजाय साइकिल, ई-रिक्शा और लोक परिवहन साधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

भार्गव के मुताबिक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के कुछ न्यायाधीशों ने भी अदालत आने-जाने के लिए कार के बजाय दूसरे साधनों का इस्तेमाल किया।

महापौर ने कहा, ‘नो कार डे के चलते शहर में आम दिनों के मुकाबले सोमवार को पेट्रोल और डीजल की खपत में करीब 80,000 लीटर की कटौती अनुमानित है।’

अधिकारियों का अनुमान है कि शहर में हर रोज चार लाख से ज्यादा कारें चलती हैं जिनमें बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

भाषा हर्ष जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में