Patwari Suspended : काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने एक साथ पांच पटवारियों को किया निलंबित, RI पर भी लिया गया ये एक्शन
कलेक्टर ने एक साथ पांच पटवारियों को किया निलंबितः Indore Collector Issue Suspension Order to 5 Patwaris due to negligence in work
इंदौरः Patwari Suspended अपने काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों और आरआई पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। अलग-अलग हलका नंबरों में पदस्थ पांच पटवारियों और एक आरआई को कलेक्टर आशीष सिंह ने एक साथ निलंबित कर दिया है। इन सभी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है।
Patwari Suspended दरअसल, दो दिन पहले एडीएम ने विभिन्न पटवारी कार्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कार्य में लापरवाही और राजस्व विभाग के कार्यों में अनियमितता मिली थी। उन्होंने इसे लेकर एक रिपोर्ट भी दिया था। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने एक राजस्व निरीक्षक और पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
ये लोग हुए निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार जिन पटवारियों को निलंबित किया गया है, उनमें ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज, हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज, ओम परमार पटवारी बिचोली, नितेश राणा पटवारी राउ, प्रभु दयाल जूनी इंदौर, राजस्व निरीक्षक सुबोध शामिल है।

Facebook



