Indore Couple Missing Case: हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के कपल का CCTV वीडियो आया सामने, इस जगह पर आखिरी बार साथ दिखे दोनों, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के कपल का CCTV वीडियो आया सामने, Indore Couple Missing Case: CCTV video of husband and wife surfaced
Indore Couple Missing Case. Image Source-IBC24
इंदौर : Indore Couple Missing Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। वहां पहुंचने के 3 दिन बाद कपल गायब हो गया। 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी शिलांग की घाटी से बरामद हुई है। वहीं सोनम की तलाश अब भी जारी है। इस बीच अब दोनों का आखिरी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। 22 मई को दोनों होटल के अंदर दिखाई दे रहे हैं। अब शिलांग पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मर्डर मिस्ट्री की कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है। इधर परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर
https://t.co/la16Mwk31R— IBC24 News (@IBC24News) June 5, 2025
Read More : RVNL Share Price: मार्केट भागा, लेकिन RVNL क्यों फिसला? जानिए इसके पीछे की वजह!
Indore Couple Missing Case: बता दें कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे। दोनों शिलांग के ओयरा हिल्स से गायब हो गए। उनकी तलाश में शिलांग पुलिस लगी हुई थी। इसी दौरान एक गहरी खाई में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश पुलिस को मिली। पत्नी सोनम की तलाश अभी भी शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही है। लापता होने से ठीक पहले सोनम रघुवंशी ने अपनी सास उमा रघुवंशी से फोन पर बात की थी।
बेटे का शव देखकर पिता बेसुध
इंदौर के साकार नगर में रहने वाले राजा रघुवंशी का शव बुधवार शाम जैसे ही उसके घर पर पहुंचा, पिता जमीन पर गिर पड़े और दहाड़ मारकर रोने लगे। मां उमा बार-बार अपने बेटे को याद करती नजर आईं। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता अशोक को दिल का दौरा आया था। उन्होंने महज 21 दिनों में बेटे की शादी की खुशियां और उसकी मौत देखी। बता दें, हनीमून पर गए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग में वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट नीचे मिला था। पत्नी सोनम की अभी भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं लग पाई।

Facebook



