Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,Indore Crime News/Image Credit: IBC24
Indore Crime News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने प्रतापगढ़ राजस्थान के ड्रग्स तस्कर को पकड़ा है और उसके पास से 55 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Indore Crime News: दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ निवासी ड्रग्स तस्कर समीर खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम एमपीईबी पोलोग्राउंड अंडरब्रिज क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
Indore Crime News: पूछताछ में उसने अपना नाम समीर खान पिता बारम खान निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी तस्करी के संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह मजदूरी करता है और 9वीं तक पढ़ा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस ड्रग्स नेटवर्क से कब से जुड़ा हुआ है और उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-