Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट

Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट |

Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट

Global Investors Summit 2025 | Source : File Photo

Modified Date: February 22, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: February 22, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इंदौर ने भी तैयारी पूरी कर ली है।
  • हर क्षेत्र के लिए अलग अधिकारी नियुक्त कर उद्योगपतियों को विजिट करने की प्लानिंग की गई है।
  • हर पैमाने पर इन्वेस्टमेंट के लिए उद्योगपतियों की पहली पसंद इंदौर शहर हो सकता है।

भोपाल। Global Investors Summit 2025: भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इंदौर ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इंदौर उज्जैन और पीथमपुर में 30,000 हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार किया है। सबसे खास बात है यह लैंड बैंक उन क्षेत्रों में तैयार किया गया है जहां सालों से बड़ी इंडस्ट्री चल रही है और मूलभूत की सभी सुविधाएं पूरी हैं यह उम्मीद जताई जा रही है की बड़ी संख्या में भोपाल में इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले उद्योगपति और कंपनियों के प्रतिनिधि इंदौर में लैंड विजिट के लिए आ सकते हैं और इसीलिए एमपीआईडीसी ने लैंड बैंक तैयार किया गया है।

read more: Salary Hike in CG: छत्तीसगढ़ में इन अधिकारियों का बढ़ा वेतन, सरकार ने दिया प्रमोशन, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर 

हर क्षेत्र के लिए अलग अधिकारी नियुक्त कर उद्योगपतियों को विजिट करने की प्लानिंग की गई है। यह माना जा रहा है की मध्य प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का बड़ा फायदा इंदौर और पीतमपुर क्षेत्र को मिल सकता है क्योंकि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर है तो वहीं प्रदेश का सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ शहर इंदौर है क्योंकि इंदौर स्वच्छता में भी साथ बार नंबर वन है इसलिए हर पैमाने पर इन्वेस्टमेंट के लिए उद्योगपतियों की पहली पसंद इंदौर शहर हो सकता है।

 ⁠

समिट के लिए 19000 रजिस्ट्रेशन को कंफर्म किया गया है और 20000 लोगों की भागीदारी सम्मिट में होना है इनमें इंदौर से ही 2000 प्रतिनिधि जाएंगे उसके अलावा 100 से ज्यादा वीआईपी प्रतिभागी इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे देश की कई सारी बड़ी कंपनियों, इंडस्ट्री या मुख्यालय इंदौर या इसके आसपास के रीजन में है ऐसे में उनकी मीटिंग्स भी यहां पर हो सकती है और उद्योगपतियों की आवाजाही भी रहेगी इसलिए एमपीआईडीसी ने अपनी पूरी तैयार यहां की हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years