Indore News: इंदौर नगर निगम ने ग्रीन बांड से खड़ा किया देश का पहला सोलर पार्क, अब बिजली बिल में होगी करोड़ों की बचत
Indore News: इंदौर नगर निगम ने ग्रीन बांड से खड़ा किया देश का पहला सोलर पार्क, अब बिजली बिल में होगी करोड़ों की बचत
Indor News | Photo Credit: IBC24
- ग्रीन बांड से जुटाए गए 240 करोड़ रुपये से बनाया गया देश का पहला सोलर प्लांट
- 60 मेगावाट बिजली उत्पादन
- हर माह 5 करोड़ रुपये की बचत
इंदौर: Indore News देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है की कोई नगर निगम ग्रीन बांड की राशि से सोलर प्लांट शुरू कर रहा हो, इंदौर नगर निगम ने पानी के खर्च को कम करने के लिए ग्रीन बांड से राशि एकत्रित की थी जिससे की जलूद में सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया था, अब यह काम पूरा हो चूका है, जिसके चालु होने से नगर निगम को बिजली के बिल में 5 करोड़ रूपए तक की बचत होगी।
Indore News इंदौर नगर निगम हर बार कोई नवाचार करता रहा है, इस बार इंदौर नगर निगम एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहा है, नगर निगम ने ग्रीन बांड के जरिये लगभग 240 करोड़ रूपए जुटाए थे। यह राशि जलूद में लगने वले सोलर प्लांट के लिए एकत्रित की गयी थी। अब इस सोलर प्लांट का काम पूरा हो गया है, इस प्लांट से 60 मेगावाट बिजली पैदा होगी जिससे की जलूद के पंप संचालित किये जा सकेंगे, यानी की नगर निगम अपने बिजली बिल में एक बड़ी कटौती कर सकेगा।
नर्मदा से इंदौर तक पानी के लिए 16 से 20 करोड़ रूपए बिजली पर होता है खर्च
पानी को पंप की सहायता से 700 मीटर ऊपर तक लाया जाता है, ग्रीन बांड के माध्यम से निगम ने 240 करोड़ रूपए जुटाए थे। प्लांट शुरू होने से 60 मेगावाट बिजली पैदा होगी। हर माह लगभग 5 करोड़ रूपए तक की बचत होगी।
इंदौर इस उपलब्धि के साथ देश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है जिसने अपने बलबूते इतना बड़ा सोलर पार्क खड़ा किया है, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह सिर्फ इंदौर नहीं, बल्कि पूरे भारत को संदेश देता है कि रिन्यूएबल एनर्जी ही भविष्य है और स्मार्ट मैनेजमेंट से नगर निगम अपना खर्च भी घटा सकता है, उन्होंने बताया कि सोलर पार्क से मिलने वाली बिजली जलुद प्लांट के संचालन में सीधे काम आएगी, जिससे हर महीने करोड़ों रुपए की बचत होगी, अभी कनेक्शन और शटडाउन का कार्य शुरू हो रहा है, जिसके कारण अस्थायी तौर पर पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है, इस संबंध में नगर निगम ने पहले ही शहरवासियों को जानकारी दे दी है।

Facebook



