Indore News: कहीं आप भी तो नहीं करा रहे इस अस्पताल में इलाज? मरीजों की चढ़ाई जा रही एक्सपायर्ड सलाइन, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Indore News: Expired bottles are being offered to women admitted in the women's ward

Indore News: कहीं आप भी तो नहीं करा रहे इस अस्पताल में इलाज? मरीजों की चढ़ाई जा रही एक्सपायर्ड सलाइन, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Indore News. Image Source-IBC24

Modified Date: November 20, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: November 19, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एमवाय अस्पताल के महिला वार्ड में बड़ी लापरवाही उजागर
  • मरीजों को चढ़ाई गई कथित तौर पर एक्सपायर डीएनएस बोतलें
  • अगस्त 2025 एक्सपायरी वाली बोतलें इस्तेमाल होने का परिजनों का आरोप

इंदौर। Indore News: इंदौर स्थित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट पार कर चुकी डीएनएस (डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन) की बोतलें चढ़ाए जाने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि अगस्त 2025 में एक्सपायर हो चुकी बोतलें मरीजों को लगाई जा रही हैं। इसी दौरान मौजूद परिजनों ने वार्ड में ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। घटनाक्रम के बाद अस्पताल में दवाइयों और सलाइन स्टॉक की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Indore News: बता दें कि महाराजा यशवंतराव अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। यहां कुछ दिन पहले चूहों के कुतरने के दो बच्चों की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति बनाई गई थी। एमवायएच प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही सरकार के साथ-साथ सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़ा करती है।

यह भी पढ़ेंः-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।