Indore News: कहीं आप भी तो नहीं करा रहे इस अस्पताल में इलाज? मरीजों की चढ़ाई जा रही एक्सपायर्ड सलाइन, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
Indore News: Expired bottles are being offered to women admitted in the women's ward
Indore News. Image Source-IBC24
- एमवाय अस्पताल के महिला वार्ड में बड़ी लापरवाही उजागर
- मरीजों को चढ़ाई गई कथित तौर पर एक्सपायर डीएनएस बोतलें
- अगस्त 2025 एक्सपायरी वाली बोतलें इस्तेमाल होने का परिजनों का आरोप
इंदौर। Indore News: इंदौर स्थित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट पार कर चुकी डीएनएस (डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन) की बोतलें चढ़ाए जाने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि अगस्त 2025 में एक्सपायर हो चुकी बोतलें मरीजों को लगाई जा रही हैं। इसी दौरान मौजूद परिजनों ने वार्ड में ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। घटनाक्रम के बाद अस्पताल में दवाइयों और सलाइन स्टॉक की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Indore News: बता दें कि महाराजा यशवंतराव अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। यहां कुछ दिन पहले चूहों के कुतरने के दो बच्चों की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति बनाई गई थी। एमवायएच प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही सरकार के साथ-साथ सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़ा करती है।
▶️MY Hospital में सामने आई बड़ी लापरवाही
▶️महिलाओं को चढ़ाई जा रही एक्सपायरी डेट की स्लाइन#MadhyaPradesh #Indore #MPNews #MYHospital @IndoreCollector @ravisisodiya88 @raahulsaumitra pic.twitter.com/TbpT04YFyj
— IBC24 News (@IBC24News) November 19, 2025
यह भी पढ़ेंः-
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!
- Wedding viral video: जयमाला से पहले आ धमकी महिला, दूल्हे की स्टेज पर खोली पोल, ढोल नगाड़े बंद..घराती सन्न
- School Winter Vacation 2025: शीतकालीन छुट्टी का ऐलान, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की भी हो गई मौज

Facebook



