इंदौर दूषित पेयजल कांड : शख्स ने किया उल्टी-दस्त से छह माह के बेटे की मौत का दावा

इंदौर दूषित पेयजल कांड : शख्स ने किया उल्टी-दस्त से छह माह के बेटे की मौत का दावा

इंदौर दूषित पेयजल कांड : शख्स ने किया उल्टी-दस्त से छह माह के बेटे की मौत का दावा
Modified Date: December 31, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:10 pm IST

इंदौर, 31 दिसंबर (भाषा) इंदौर के एक व्यक्ति ने बुधवार को दावा किया कि दूषित पेयजल से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण उसके छह माह के बेटे की दो दिन पहले मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का दावा है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से बीमार होने के बाद हफ्ते भर में नौ लोग दम तोड़ चुके हैं जिनमें छह माह का बच्चा और छह महिलाएं शामिल हैं।

हालांकि, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उल्टी-दस्त के इस प्रकोप के कारण अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

 ⁠

भागीरथपुरा में रहने वाले सुनील साहू ने संवाददाताओं को बताया कि उनके छह माह के बेटे अव्यान को कुछ दिन पहले उल्टी-दस्त की समस्या हुई थी और उसे एक शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘इस चिकित्सक की सलाह पर मेरे बेटे को घर में दवाइयां दी जा रही थीं। हम उसे बाजार से दूध खरीदकर पिला रहे थे। यह दूध गाढ़ा होने के कारण हम इसमें वह पानी मिला रहे थे जो नगर निगम के नल कनेक्शन के जरिये आता है।’’

साहू ने दावा किया कि दूषित पेयजल के कारण उनके बेटे को उल्टी-दस्त की समस्या हुई जिससे 29 दिसंबर (सोमवार) को उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि गुजरे एक हफ्ते के दौरान शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में उल्टी-दस्त के प्रकोप से 1,100 से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं जिनमें से करीब 150 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहली नजर में लीकेज के कारण पेयजल की पाइपलाइन में ड्रेनेज का गंदा पानी मिलने के कारण भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला।

भाषा हर्ष नोमान

नोमान


लेखक के बारे में