मदुरै से दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरातफरी, जानिए वजह
Emergency landing of flight going from Madurai to Delhi: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार ग्रेटर नोएडा निवासी यात्री अतुल गुप्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें एयरपोर्ट से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Aviation department issued guidelines
Emergency landing of flight : इंदौर। मदुरै से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान की इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार ग्रेटर नोएडा निवासी यात्री अतुल गुप्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें एयरपोर्ट से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यात्री का शव इंदौर में ही रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली भेजा जाएगा।
खून से लाल हुई सड़क, अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
यात्री की बिगड़ी थी तबीयत
Emergency landing of flight : एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्या 2088 रोजाना दोपहर 2.55 बजे मदुरै से रवाना होकर शाम 6.10 बजे दिल्ली पहुंचती है। शनिवार को भी यह उड़ान अपने तय समय से मदुरै से रवाना हुई थी। शाम करीब पांच बजे यह उड़ान इंदौर हवाई क्षेत्र में थी, तभी पायलट ने एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी के लिए विमान की लैंडिंग की अनुमति मांगी।
बेड पर इस हाल में मिला दंपति का शव, कमरे की स्थिति देख दंग रह गई पुलिस
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Emergency landing of flight : एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ तत्काल हरकत में आया और सभी तैयारी की गई। इसके बाद 5.25 बजे विमान ने इंदौर में लैंड किया। इसमें सवार यात्री अतुल गुप्ता उम्र 60 वर्ष की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें खून की उल्टियां हो रही थी। वे अपने पुत्र शशांक के साथ यात्रा कर रहे थे। एयरपोर्ट पर डाक्टरों ने परीक्षण किया और उन्हें नजदीक के बांठिया अस्पताल भेजा गया।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



