Satyanarayan Patel Statement: कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को पूर्व विधायक ने बताया गांव का कचरा, जानें क्यों कहा ऐसा…?

Satyanarayan Patel called people who left Congress garbage: पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल कांग्रेस से गए लोगों की तुलना गांव के कचरे से की

Satyanarayan Patel Statement: कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को पूर्व विधायक ने बताया गांव का कचरा, जानें क्यों कहा ऐसा…?

Satyanarayan Patel

Modified Date: March 19, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: March 19, 2024 4:29 pm IST

Satyanarayan Patel Statement: इंदौर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। लगातार एक दूसरे पर दिग्गज नेता निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समय पतझड़ का है हरियाली का भी आएगा। तूफान आता है तो शांत भी होता है।

Read more: Nitin Nabin on Congress: ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं’, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर कसा तंज… 

वहीं सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस से बीजेपी में गए लोगों की तुलना गांव के कचरे से की। कहा कि मालवा में एक कहावत है गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं। शहर का कचरा टीचिंग ग्राउंड में डालते हैं। कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं।

 ⁠

Read more: Sita Soren Join BJP: सीता सोरेन का छलका दर्द! पार्टी से इस्तीफा देने की बताई ये बड़ी वजह…

Satyanarayan Patel Statement: जितना भी कचरा होता है वो ट्रेंचिंग ग्राउंड में जाता है, उसका प्रोसेस होकर खाद बनता है, और वो खाद खेत में काम आती है और उससे हरियाली आती है। कांग्रेस पार्टी में हरियाली जल्द आएगी। कांग्रेस में हमारी छोटी मोटी भूल और कमिया हुई नहीं तो सरकार हमारी बनती।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में