Indore BRTS Latest Update: इंदौर में आज से शुरू होगा BRTS कॉरिडोर हटाने का काम.. सीएम डॉ मोहन यादव ने किया था ऐलान, सुगम होगा यातयात

इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर को पूरी तरह हटाने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि रेलिंग हटाने से शुरुआत की जाएगी और धीरे-धीरे डिवाइडर और बस शेल्टर भी हटाए जाएंगे ।

Indore BRTS Latest Update: इंदौर में आज से शुरू होगा BRTS कॉरिडोर हटाने का काम.. सीएम डॉ मोहन यादव ने किया था ऐलान, सुगम होगा यातयात

Indore BRTS Latest Update:

Modified Date: November 1, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: November 1, 2025 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 नवंबर से इंदौर बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम शुरू
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रैफिक सुधार के लिए बीआरटीएस हटाने का ऐलान किया था।
  • 2013 में 500 करोड़ की लागत से बना कॉरिडोर

Indore BRTS Latest Update: इंदौर के परिवहन और यातायात को लेकर आज एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने की घोषणा की गई थी। कॉरिडोर को हटाने का लंबे समय से रुका हुआ काम आज से यानि शनिवार 1 नवंबर से एजेंसी को फाइनल कर इंदौर के बीआरटीएस को पूरी तरीके से हटा दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, सबसे पहले बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग को हटाया जाएगा। रेलिंग हटाने के बाद, डिवाइडर का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा और आखिरी स्टेज में बस शेल्टर हटाए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया जीपीओ को हटाने से शुरू की जाएगी।

सीएम ने किया था ऐलान

सीएम डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के बाद इंदौर में भी बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने की घोषणा की थी। इसका मकसद शहर की सड़कों से यातायात की दिक्कतें दूर करके जनता के लिए आवागमन सुगम बनाना था।

500 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था बीआरटीएस

Indore BRTS Latest Update: साल 2013 में इंदौर में लग्जरी बसों के साथ BRTS कॉरिडोर की शुरुआत हुई थी। यह कॉरिडोर एक आकर्षण का केंद्र था। 500 करोड़ में बनकर तैयार किया गया था। हालांकि जैसे ही समय गुज़रता गया यह कॉरिडोर इंदौर में ट्रैफिक की मुश्किलों का कारण बनने लगा,घण्टों लोगों को जाम में खड़े रहना पड़ता था। तमाम बिंदुओं पर अधिकारियों ने मीटिंग कर इस कॉरिडोर को हटाने और सडकों को चौड़ी करने का निर्णय लिया गया था और सीएम डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले साल बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाए जाने की घोषणा की थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।