Home » Madhya Pradesh » Indore Crime News: Petrol bomb incident in MP! Bike riders attacked the house of a criminal under surveillance, the entire incident was captured on CCTV
Indore Crime News: MP में पेट्रोल बम कांड! निगरानीशुदा बदमाश के घर पर बाइक सवारों ने किया हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
MP में पेट्रोल बम कांड! निगरानीशुदा बदमाश के घर पर बाइक सवारों ने किया हमला...Indore Crime News: Petrol bomb incident in MP! Bike riders
Publish Date - June 17, 2025 / 04:14 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 04:14 PM IST
Indore Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
इंदौर में पेट्रोल बम कांड
निगरानीशुदा बदमाश के घर पर फेंका पेट्रोल बम,
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इंदौर: Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। 13 जून की रात कुछ बदमाशों ने लोकेश नामक एक व्यक्ति के घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इस वारदात का वीडियो अब सामने आया है जो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
Indore Crime News: वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और घर की ओर पेट्रोल बम फेंकते हैं जिससे आग की लपटें उठने लगती हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घर के बाहर आगजनी से अफरा-तफरी मच गई।
Indore Crime News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरों की भी मदद ले रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। जिस व्यक्ति के यहाँ वारदात हुई वह भी इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है।
Indore Crime News: परदेशीपुरा थाने में लोकेश पर भी अपराध दर्ज हैं। वह थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। पुलिस को शंका है कि किसी को फँसाने के चलते लोकेश ने यह वारदात खुद ही रचाई होगी। हालांकि बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही सही कहानी सामने आएगी।
"परदेशीपुरा पेट्रोल बम" हमला 13 जून की रात को हुआ, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने लोकेश नामक व्यक्ति के घर पर पेट्रोल बम फेंका।
क्या परदेशीपुरा पेट्रोल बम हमले में कोई घायल हुआ है?
नहीं, "परदेशीपुरा पेट्रोल बम" हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, घर के बाहर आगजनी की वजह से अफरा-तफरी जरूर मची।
परदेशीपुरा पेट्रोल बम मामले में आरोपी कौन हैं?
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। संभावना है कि घटना आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।
लोकेश कौन है और उसका इस "परदेशीपुरा पेट्रोल बम" मामले से क्या संबंध है?
लोकेश, जिस पर हमला हुआ, वह खुद भी "परदेशीपुरा थाने" का निगरानीशुदा बदमाश है। पुलिस को आशंका है कि उसने खुद को फँसाने के लिए यह साजिश रची हो सकती है।
"परदेशीपुरा पेट्रोल बम" की घटना का वीडियो कहां देखा जा सकता है?
घटना का वीडियो इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी।