Home » Chhattisgarh » Ambikapur Crime News: Father-in-law wanted to make daughter-in-law a victim of his lust... when she refused, he killed her with an axe and buried her in the ground, now the truth is coming out from the grave
Ambikapur Crime News: बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर… इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया, अब कब्र से निकल रही सच्चाई
बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर... इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया..Ambikapur Crime News: Father-in-law wanted to
Publish Date - June 17, 2025 / 02:50 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 02:50 PM IST
Ambikapur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अंबिकापुर- ससुर ने बहु की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या,
मृतिका के पति ने बताया बहु पर गंदी नियत रखता था ससुर,
शराब के नशे में धुत ससुर ने दिया वारदात को अंजाम,
अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरकिमा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर दफना दिया।
Ambikapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ससुर शराब के नशे में धुत था और उसने बहू पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतिका के पति ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की नीयत उसकी पत्नी पर ठीक नहीं थी और वह लंबे समय से उसे परेशान करता आ रहा था।
Ambikapur Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के उद्देश्य से घर से करीब 50 मीटर दूर जमीन में दफना दिया। जब बहू अचानक लापता हुई तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान मृतका का शव मिलने की आशंका पर संदिग्ध स्थान की खुदाई कराई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।