Ambikapur Crime News: बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर… इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया, अब कब्र से निकल रही सच्चाई

बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर... इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया..Ambikapur Crime News: Father-in-law wanted to

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 02:50 PM IST

Ambikapur Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर- ससुर ने बहु की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या,
  • मृतिका के पति ने बताया बहु पर गंदी नियत रखता था ससुर,
  • शराब के नशे में धुत ससुर ने दिया वारदात को अंजाम,

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरकिमा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर दफना दिया।

Read  More : Gwalior Crime News: गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, बना रही थी युवाओं को शिकार

Ambikapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ससुर शराब के नशे में धुत था और उसने बहू पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतिका के पति ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की नीयत उसकी पत्नी पर ठीक नहीं थी और वह लंबे समय से उसे परेशान करता आ रहा था।

Read More : Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Ambikapur Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के उद्देश्य से घर से करीब 50 मीटर दूर जमीन में दफना दिया। जब बहू अचानक लापता हुई तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान मृतका का शव मिलने की आशंका पर संदिग्ध स्थान की खुदाई कराई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

"अंबिकापुर बहू हत्या मामला" किस गांव में हुआ?

यह घटना अंबिकापुर जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा में हुई है।

"अंबिकापुर बहू हत्या मामला" में आरोपी कौन है?

मृतका का ससुर आरोपी है, जिसने कुल्हाड़ी से हमला कर बहू की हत्या की।

"अंबिकापुर बहू हत्या मामला" में हत्या के पीछे की वजह क्या बताई गई है?

मृतका के पति का आरोप है कि आरोपी ससुर की नीयत बहू पर ठीक नहीं थी और वह लंबे समय से परेशान कर रहा था।

"अंबिकापुर बहू हत्या मामला" में शव कहाँ मिला?

हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर से लगभग 50 मीटर दूर जमीन में दफना दिया था, जिसकी खुदाई के दौरान शव मिलने की संभावना जताई गई।

क्या "अंबिकापुर बहू हत्या मामला" में पुलिस ने कार्रवाई की है?

हाँ, पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।