Indore Crime News: मरने से पहले बोली “रेखा ने मारा है”, महिला और जेठ की संदिग्ध मौत से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Indore Crime News: मरने से पहले बोली “रेखा ने मारा है”, महिला और जेठ की संदिग्ध मौत से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
Indore Crime News/Image Source: IBC24
- महू के जामली गांव में दो बुजुर्गों की संदिग्ध मौत,
- परिजनों ने भतीजी रेखा पर जताया संदेह,
- जमीन विवाद की आशंका, पुलिस जांच में जुटी,
इंदौर: Indore Crime News: इंदौर जिले के महू तहसील अंतर्गत बड़गोंदा थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में दो बुजुर्गों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान सावित्रीबाई और उनके जेठ के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Indore Crime News: परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को हत्या करार देते हुए मृतका सावित्रीबाई की भतीजी रेखा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार घटना के समय सावित्रीबाई कुछ देर के लिए होश में थीं और उन्होंने अपनी बहू और नाती से कहा कि रेखा ने मारा है।यह बयान परिवार के लिए चौंकाने वाला था। घटना के बाद से रेखा लापता है, जिससे संदेह और गहरा गया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोनों शवों के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं विशेषकर सिर और पीठ पर। मृतका के जमाई ने दावा किया कि जब उन्होंने शवों को नजदीक से देखा तो यह स्पष्ट हुआ कि हमला किसी धारदार या भारी वस्तु से किया गया है।
Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Indore Crime News: प्रथम दृष्टया पुलिस को भी यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि घटना के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद हो सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के अंतिम समय में दिए गए बयान और परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए रेखा की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।

Facebook



