Indore Fake Encounter Case: फर्जी एनकाउंटर के मामले CBI का बड़ा एक्शन, SDOP और ASI को किया गिरफ्तार, जानें क्या हैं पूरा मामला
फर्जी एनकाउंटर के मामले CBI का बड़ा एक्शन...Indore Fake Encounter Case: CBI takes big action in fake encounter case, SDOP and ASI arrested
Indore Fake Encounter Case | Image Source | IBC24
- स्पेशल सीबीआई टीम ने फेक एनकाउंटर केस में बड़ी कार्रवाई,
- एसडीओपी एडविन कर और एएसआई नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया,
- दोनों पुलिसकर्मियों को इंदौर से हिरासत में लेकर पूछताछ,
इंदौर: Indore Fake Encounter Case: स्पेशल सीबीआई टीम ने फेक एनकाउंटर केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीओपी एडविन कर और एएसआई नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिसकर्मियों को इंदौर से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
Indore Fake Encounter Case: मामला 2009 का है, जब पुलिस ने कथित तौर पर स्मगलर बंसी गुर्जर का फेक एनकाउंटर कर दिया था। लेकिन इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब 2012 में पुलिस ने बंसी गुर्जर को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, क्योंकि सवाल उठने लगे कि एनकाउंटर में मारा गया व्यक्ति आखिर कौन था? इस मामले की सीबीआई जांच के लिए 2015-16 में नीमच के दो लोगों ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की और अब एसडीओपी एडविन कर (जो घटना के समय नीमच टीआई थे) और एएसआई नीरज प्रधान (जो तब कॉन्स्टेबल थे) को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई की कार्रवाई
Indore Fake Encounter Case: वर्तमान में एडविन कर पन्ना जिले के गुनुर में एसडीओपी पद पर तैनात थे। सीबीआई ने पहले दोनों पुलिसकर्मियों को इंदौर बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है कि इस फर्जी एनकाउंटर के पीछे किसका हाथ था और आखिर मारा गया युवक कौन था।

Facebook



