Indore News: Digital Arrest के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, देशभर में सैकड़ों लोगों से की थी लाखों रुपए की ठगी
Indore News: Digital Arrest के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, देशभर में सैकड़ों लोगों से की थी लाखों रुपए की ठगी
Indore News
इंदौर। Indore News: ठगी करने वालों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में Digital Arrest के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली अंतराज्यीय गैंग के 2 शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि गैंग के सदस्य कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया करते थे और लोगों को Money Laundering के केस में फसाने का झूठ बोलकर ऑनलाइन रूपए लेते थे। कार्रवाई के दौरान जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी गैंग ने पूछताछ में देशभर में सेकड़ों लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करना कबूल किया, जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध जयपुर राजस्थान में गम्भीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ था।
Indore News: वहीं जयपुर राजस्थान पुलिस द्वारा रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की भी संभावना जताई जा रही है साथ ही सख्ती के साथ पुलिस और क्राइम ब्रांच के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



