Indore News: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का ड्रग्स किया जब्त, दो गिरफ्तार

इंदौर नारकोटिक्स विंग ने दो बड़े ऑपरेशन कर ड्रग्स की करोड़ों की खेप जब्त की है। उज्जैन से मुश्ताक को गिरफ्तार कर 5 करोड़ की अल्प्राजोलम पाउडर बरामद की गई, वहीं इंदौर के एमआर 10 इलाके से राधेश्याम को पकड़ा गया, जिसके पास 1.20 करोड़ की एमडी ड्रग्स मिलीं। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ड्रग तस्करों में खलबली मची है।

Indore News: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का ड्रग्स किया जब्त, दो गिरफ्तार
Modified Date: October 3, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: October 3, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 5 करोड़ की अल्प्राजोलम पाउडर उज्जैन से बरामद, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार।
  • इंदौर के एमआर 10 से 1.20 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ राधेश्याम पकड़ा गया।
  • नारकोटिक्स विंग की सख्त कार्रवाई से ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ा संदेश गया।

Indore News: ड्रग तस्करी के खिलाफ इंदौर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में नारकोटिक्स विंग ने दो अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी कर करोड़ों की कीमत वाली अल्प्राजोलम और एमडी ड्रग्स जब्त की जिससे नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। नारकोटिक्स विंग ने छापेमारी कर ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है। इन छापों में अल्प्राजोलम पाउडर और एमडी ड्रग्स पकड़े गए, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। इस कार्रवाई से इंदौर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता साबित की है और ड्रग तस्करों को करारा जवाब दिया है।

पहली कार्रवाई: उज्जैन से जब्त किया 5 करोड़ का अल्प्राजोलम पाउडर

पुलिस ने उज्जैन से एक आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस अल्प्राजोलम पाउडर की मार्केट कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये ड्रग्स नशे के लिए इस्तेमाल की जाती है और अवैध रूप से लोगों को बेची जाती है। मुश्ताक पर कड़ी नजर थी और लगातार ट्रैकिंग के बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली।

दूसरी कार्रवाई: इंदौर से एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद

इसी बीच, दूसरी बड़ी कार्रवाई इंदौर के एमआर 10 इलाके में की गई। यहां पुलिस ने राधेश्याम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एमडी ड्रग्स जब्त की। इस ड्रग की कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपए आंकी गई है। एमडी ड्रग्स का अवैध कारोबार शहर में तेजी से बढ़ रहा था जिस पर नारकोटिक्स विंग की नजर थी।

 ⁠

ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी

Indore News: इन दो बड़े छापों से साफ पता चलता है कि पुलिस ड्रग तस्करी के खिलाफ कितनी सख्त है और किसी भी हाल में इसे बख्शने को तैयार नहीं। इस तरह की कार्रवाईयों से न सिर्फ ड्रग्स का कारोबार कमजोर होता है, बल्कि इससे समाज को भी एक बड़ा संदेश जाता है कि नशे की चीजों को बढ़ावा देना अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

पुलिस ने बताया है कि ये सिर्फ शुरुआत है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। संभव है कि इस कनेक्शन में और भी आरोपी पकड़ में आएं। नारकोटिक्स विभाग लगातार छापेमारी कर इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है।

समाज के लिए राहत की खबर

ड्रग्स के बढ़ते कारोबार को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जाती रही है। युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में पुलिस की ये कार्रवाई समाज के लिए एक राहत की खबर है। साथ ही ये सभी के लिए एक सख्त संदेश भी है कि नशे की वस्तुएं बेचने और खरीदने वालों के लिए कोई छूट नहीं है।

नारकोटिक्स विंग की लगातार मेहनत

इंदौर पुलिस के नारकोटिक्स विंग ने पिछले कुछ महीनों में कई बार बड़े ऑपरेशन कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की हैं। इन कार्रवाइयों के कारण नशे के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है कि वो उनके बचाव के लिए हमेशा तत्पर हैं।

ये भी पढ़ें-

‘सचिन निकला शाद’…दोस्ती के बहाने युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव, सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के पीछे छिपा खौफनाक चेहरा 

मध्यप्रदेश में किडनी फेलियर से एक और बच्चे की थमी सांसें, अब तक 9 की हो चुकी है मौत, स्वस्थ्य महकमे में हड़कंप


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।