Indore Shooting Academy Case: दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के बाद अब धोखाधड़ी! शूटिंग कोच मोहसिन पर चौथी FIR, रायफल के नाम पर छात्रा से लूटे लाखों
दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के बाद अब धोखाधड़ी...Indore Shooting Academy Case: After rape, blackmailing, now fraud! Fourth FIR against shooting
Indore Shooting Academy Case | Image Source | IBC24
- शूटिंग एकेडमी संचालक मोहसिन पर चौथी FIR दर्ज,
- रायफल दिलवाने के नाम पर मोहसिन ने की थी ठगी,
- 2 लाख 80 हजार लिए थे पीड़ित छात्र से, अन्नपूर्णा थाने में दर्ज हुई एफआईआर,
इंदौर: Indore Shooting Academy Case: शहर के चर्चित शूटिंग कोच मोहसिन के खिलाफ एक और नया मामला सामने आया है। देर रात अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ चौथी FIR दर्ज की है। इस बार एक शूटिंग एकेडमी के छात्र ने मोहसिन पर 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
Read More : Harada Mysterious Death: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, इलाके में मची सनसनी, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
Indore Shooting Academy Case: पीड़ित छात्र मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा था। छात्र का आरोप है कि मोहसिन ने उसे रायफल दिलवाने का झांसा दिया और इसके एवज में 2.80 लाख की रकम वसूल ली। लंबे समय तक ना तो रायफल दी गई और ना ही पैसे वापस किए गए। ठगा महसूस होने पर छात्र ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Indore Shooting Academy Case: यह चौथी बार है जब मोहसिन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इससे पहले ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में भी उस पर केस दर्ज हो चुके हैं। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Facebook



