Indore Triple Talaq News: मैं अब तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा.. कहकर पति ने 3 बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, पत्नी के पास मौजूद है ये बड़ा सबूत
Indore Triple Talaq News: मैं अब तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा.. कहकर पति ने 3 बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, पत्नी के पास मौजूद है ये बड़ा सबूत
Indore Triple Talaq News/Image Source: IBC24
- दहेज के लिए प्रताड़ना
- तीन बच्चों वाली पत्नी को दिया तीन तलाक
- महिला ने की पुलिस में शिकायत
इंदौर: Indore Triple Talaq News: शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार उसका विवाह वसीम पठान से हुआ था। प्रारंभिक दिनों में सब कुछ सामान्य था लेकिन कुछ समय बाद पति वसीम और सास द्वारा दहेज को लेकर लगातार ताने दिए जाने लगे।
तीन बच्चों वाली पत्नी को दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि दोनों उसे प्रताड़ित करते हुए कहते थे कि “तेरे बाप ने दान-दहेज में कुछ नहीं दिया तीन-तीन बच्चे हो गए हैं, खर्चा बढ़ गया है, इसलिए अपने मायके से पैसे लाकर दे। महिला के अनुसार अक्टूबर-नवंबर 2024 के दौरान पति वसीम पठान उसके पास आए और अचानक कहा कि मैं अब तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा और वहीं पर तीन बार ‘तलाक, तलाक, तलाक’ बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया।
पत्नी के पास मौजूद हैं लिखित दस्तावेज
Indore Triple Talaq News: बाद में वसीम ने तीन तलाक की लिखित प्रक्रिया भी पूरी की जिसके दस्तावेज पीड़िता के पास हैं। तलाक के बाद वसीम ने उसे अपने पास नहीं रखा और पूरी तरह अलग कर दिया। पीड़िता ने अब पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की जांच संबंधित थाने द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की भयंकर टक्कर, सीढ़ियों से उतारे गए डेड बॉडी, महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान
- बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाले जा रहे मृतकों के शव, देखें वीडियो
- ‘जान की बाजी लगाने को तैयार हूं…’ सीएम डॉ. मोहन को रोकने विपक्ष ने की बड़ी साजिश, हैलीपैड खोदा, सभा स्थल पहुंच मार्ग भी किया बाधित

Facebook



