Indore Latest News: मजदूर ने दो महिला टीचर को बनाया बंधक.. फिर लगातार एक घंटे तक करता रहा ऐसा काम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
Indore Latest News: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल में काम कर रहे मजदूर ने दो महिला टीचर को बंधक बनाया।
Indore Latest News | Source : IBC24
- स्कूल में काम कर रहे मजदूर ने दो महिला टीचर को बंधक बनाया।
- बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक दोनों महिला टीचर को टॉर्चर करता रहा।
- मजूदर ने दोनों महिला टीचर के साथ गलत हरकत करने की नीयत से बंधक बनाया था।
इंदौर। Indore Latest News: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल में काम कर रहे मजदूर ने दो महिला टीचर को बंधक बनाया। इतना ही नहीं बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक दोनों महिला टीचर को टॉर्चर करता रहा। बता दें कि मजूदर ने दोनों महिला टीचर के साथ गलत हरकत करने की नीयत से बंधक बनाया था। वहीं दोनों के साथ जमकर बदसलूकी भी की।
बता दें कि स्कूल में एनुअल फंक्शन की तैयारी चल रही थी। स्कूल में कार्यक्रम की तैयारी के लिए ठेकेदार ने काम करने के लिए मजदूर को भेजा था। ऐसे में मौका पाकर नशेड़ी मजूदर ने स्कूल की छत पर महिला टीचर को बंधक बनाया। इतने में मौका पाकर एक महिला शिक्षक बंधक से खुद को छुड़वाकर स्कूल से भाग गई और सीधे पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही पुलिस पहुंची और आरोपी रावजी बाजार पुलिस को गिरफ्तार कर लिया।
Indore Latest News : जानकारी अनुसार, आरोपी का नाम संदीप बताया गया है जो विदिशा का रहने वाला है। ये पूरी घटना वेदान्त प्री स्कूल की है। अगर महिला टीचर भागती नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो जाती। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर से बड़ी खबर- 2 महिला टीचर को स्कूल में बनाया बंधक https://t.co/uwr7N2XOzT
— IBC24 News (@IBC24News) February 21, 2025

Facebook



