Lemon Price Hike: गर्मी शुरू होते ही बढ़े नींबू के तेवर, 250 रुपए किलो पहुंचा दाम
Lemon Price Hike: गर्मी शुरू होते ही बढ़े नींबू के तेवर, 250 रुपए किलो पहुंचा दाम Lemon Rs 250 per kg।Lemon price in Indore at Rs. 250/kg
Lemon Price Hike
Lemon Price Hike: इंदौर। निमाड़ क्षेत्र में गर्मियों के शुरू होते ही नींबू के भावों में भी ऐतिहासिक तेजी आ गई है। गुरुवार को सब्जी मंडी में अच्छे पके हुए नींबू 250 रुपए किलो की रिटेल दर पर नींबू बेचे गए। इसके चलते एक नींबू बड़ा 10 रुपए में बिक रहा है।
Read More: IPL 2024: दो साल बाद फिर CSK में वापसी कर रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, उत्साहित होकर कहा – ‘मैं माही भाई से सीखने को बेकरार हूं..’
बता दें कि थोड़े दिन पहले 80 रुपए किलो की दर से नींबू बेचे जा रहे थे। रमजान का महीना शुरू हो गया है। वहीं कुछ ही दिनों में नवरात्रि आने वाली है साथ ही प्रतिदिन गर्मी के तेवर तेज होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में रसदार फलों के भाव बढ़ने लगे हैं। जिनमें आज के समय में नींबू के भाव सर्वाधिक उछाल पर है। ऐसे में इंदौर के मार्केट से अब नींबू गायब होने लगे हैं।

Facebook



