Malegaon Blast Case: आखिर कहां हैं मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी… 17 साल से लापता रामजी कलसांगरा, बेटा आज भी कर रहा पिता की वापसी का इंतज़ार

Malegaon Blast Case: आखिर कहां हैं मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी... 17 साल से लापता रामजी कलसांगरा, बेटा आज भी कर रहा पिता की वापसी का इंतज़ार Indore News

Malegaon Blast Case: आखिर कहां हैं मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी… 17 साल से लापता रामजी कलसांगरा, बेटा आज भी कर रहा पिता की वापसी का इंतज़ार

Malegaon Blast Case/Image Source: IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: August 3, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: August 3, 2025 5:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी 17 साल से लापता,
  • मालेगांव ब्लास्ट आरोपी रामजी कलसांगरा,
  • बेटे को आज भी है पिता की वापसी की उम्मीद,

इंदौर: Indore News: इंदौर के देवव्रत कलसांगरा 17 साल से अपने पिता की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी आंखों में आज भी उम्मीद की चमक है, लेकिन मन में एक अधूरा सवाल “आखिर वो कहां हैं?” देवव्रत के पिता रामचंद्र उर्फ रामजी कलसांगरा का नाम 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में सामने आया था। Malegaon Blast Case

Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए 

Malegaon Blast Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उन्हें आरोपी बताया लेकिन तब से लेकर आज तक उनका कोई पता नहीं चला। न गिरफ्तारी हुई, न कोई बयान सामने आया, और न ही यह साफ हो सका कि वो जिंदा हैं या नहीं। देवव्रत का कहना है कि उन्होंने हर दरवाज़ा खटखटाया लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि उनके पिता कहां हैं। एटीएस ने कोई जानकारी नहीं दी और न ही किसी अन्य एजेंसी ने। वो कहते हैं कि उम्मीद अब भी बाकी है एक दिन शायद उनके पिता लौट आएं।

 ⁠

Read More : मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

Malegaon Blast Case: रामजी की पत्नी लक्ष्मी कलसांगरा भी अपने पति को अब तक जीवित मानती हैं। उनका कहना है, “मैंने कभी उन्हें मरा हुआ नहीं माना। हर पूजा, हर व्रत में उनका नाम लेती हूं। वो कहां हैं, ये सिर्फ भगवान और एटीएस ही जानते हैं।”इस मामले में जब बाकी आरोपियों जिनमें साध्वी प्रज्ञा भी शामिल थीं को दोषमुक्त कर दिया गया, तो लगा जैसे केस अपने अंजाम तक पहुंच गया हो। लेकिन रामजी कलसांगरा और एक अन्य आरोपी अब तक गायब हैं।

Read More : अस्पताल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, कचरे संग ली सेल्फी, फिर CMO को फोटो भेज कह दी ये बड़ी बात

Malegaon Blast Case: इस गुमशुदगी ने केस को अधूरा बना रखा है। 17 साल से एक परिवार अपने सदस्य के लौटने की राह देख रहा है। न कोई दस्तावेज़ी पुष्टि है, न ही संवेदनशीलता। यह सिर्फ एक व्यक्ति के लापता होने की बात नहीं है, यह उस दूरी की कहानी है जो इंसाफ और जानकारी के बीच बनी रही एक ऐसी दूरी, जो कभी पाटी ही नहीं गई । बेटे को आज भी अपने पिता की वापसी और न्याय की उम्मीद है ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।