Global Investors Summit 2023 के शुभारंभ से पहले मंत्री सारंग ने सीएम से की मुलाकात, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में इन चीजों को लेकर हुई चर्चा
Global Investors Summit 2023 सीएम शिवराज और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग में चर्चा, शुभारंभ से पहले मेडिकल क्षेत्र में निवेश पर चर्चा
Global Investors Summit 2023
Global Investors Summit 2023: इंदौर। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है, ‘मध्यप्रदेश- भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर समिट का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश के लिए ये गौरव की बात है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन इंदौर में हो रहा है। यहां निवेशकों का तांता लगा हुआ है। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ से पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर समिट में अपनी बात रखने की बात कही।
Global Investors Summit 2023: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ से पहले सीएम से इन्वेस्टर्स समिट में चिकित्सा के क्षेत्र निवेश को आकर्षित करने और बढ़ावा देने के विभिन्न आयामों पर सीएन से चर्चा की। साथ ही PPP मॉडल पर निवेश की मांग की है। निवेश से हॉस्पीटल्स के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव दिया। साथ ही प्रदेश में निवेश से मेडिकल कॉलेजों के स्थापना किए जाने पर चर्चा में मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की स्थापना करने की बात कही। इसके अलावा “हील इन इंडिया” के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी मंत्री सारंग ने सीएम शिवराज से चर्चा की।

Facebook



