जबलपुर, 21 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को मोटरसाइकिल के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने के बाद आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना 18 वर्षीय यश तनवेश के अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो देने के कारण हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील नेमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”बरगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई, जिसमें जलकर उसकी (यश की) मौत हो गई।’
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय मृतक के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर दो और युवक थे।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
योगेश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)