Sajjan Singh Verma Statement: भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया मध्यप्रदेश, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा
Sajjan Singh Verma Statement: भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया मध्यप्रदेश, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा
Case Registered Against 19 Congress Workers
Sajjan Singh Verma Statement: इंदौर। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने के बाद अब विजयपुर और बुधनी की बारी आने वाली है। इन सीटों में उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस जमकर तैयारी कर रही है। एक तरफ जहां इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो वहीं कांग्रेस खभी भी विचार कर रही है। इसी बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि अमरवाड़ा कांग्रेस के लिए मिल का पत्थर है। यहां शत प्रतिशत मत बीजेपी से अधिक कांग्रेस को मिलेंगे। हम अमरवाड़ा का चुनाव जीत रहे हैं।
Read more: Arvind Kejriwal Bail: ‘अंतरिम बेल मिलने का मतलब ये नहीं कि आप अपराध मुक्त हो गए हैं’, केजरीवाल की जमानत पर भाजपा नेता का बड़ा बयान
विभिन्न मुद्दों पर पूर्व मंत्री ने बीजेपी को घेरा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। रघुनन्दन शर्मा भी आइना दिखाते रहते हैं। वहीं, विजयपुर और बुधनी में होने वाले चुनाव को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारी चुनाव को लेकर तैयारी है। पिछली बार चुनाव लड़े विक्रम भाई ने कहा है, कि वो घर-घर जाकर कसम खिलाएंगे की कांग्रेस को वोट मिले। इंदौर में लगाए जा रहे 51 लाख पौधे को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, ताई ने जो सवाल खड़े किये है वो सही है, सिर्फ वाह वाही के लिए पौधे न लगाएं। समर्पण के साथ बीजेपी के नेता इसमें काम करे तो हमारा पर्यावरण सुधर सकता है।
Read more: CG Crime News: बेटे ने अपनी ही मां और भाई के साथ किया ऐसा काम, दोनों में नहीं बची उठने की हिम्मत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इन सीटों में होने है उपचुनाव
बता दें कि बुदनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रिक्त हो गई है। वहीं, रामनिवास रावत द्वारा इस्तीफा देने के बाद विजयपुर सीट भी रिक्त है। दोनों सीटों पर जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। वहीं, सागर की बीना विधानसभा सीट पर अभी असमंजस बरकरार है।

Facebook



