Raja Raghuvanshi Murder Case: “सोनम से सारे रिश्ते खत्म, अब राजा के लिए लड़ाई लड़ेंगे”, राजा रघुवंशी के परिवार से मिलने के बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का बड़ा बयान

सोनम से सारे रिश्ते खत्म, अब राजा के लिए लड़ाई लड़ेंगे...Raja Raghuvanshi Murder Case: All relations with Sonam are over, now will fight

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 05:58 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 5:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचे,
  • गोविंद रघुवंशी ने राजा के परिजनों से मुलाकात की,
  • सोनम से सभी रिश्ते खत्म, हम राजा के परिवार के साथ हैं- गोविंद रघुवंशी,

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में सोनम रघुवंशी को हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हत्या के खुलासे के बाद जहां एक ओर राजा रघुवंशी का परिवार गहरे सदमे में है वहीं सोनम का परिवार भी टूट चुका है।

Read More : Mainpat Double Murder: पत्नी का गैर मर्द से अफेयर नहीं देखा गया… शक में पति ने टंगिया से बीवी और बच्चे को काट डाला, डबल मर्डर से मचा हड़कंप

Raja Raghuvanshi Murder Case: आज अचानक सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने राजा के परिजनों से मुलाकात की। घर पहुंचते ही गोविंद ने राजा की मां के पैर छुए और उन्हें गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगे। यह दृश्य वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर गया।

Read More: Student Khoman Lal Sahu: छत्तीसगढ़ के किसान के बेटे ने किया अद्भुत अविष्कार… अब छोटे से गांव से सीधे जापान तक, इंटरनेशनल साइंस प्रोग्राम 2025 के लिए हुआ चयन

Raja Raghuvanshi Murder Case: गोविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा की हमने सोनम से सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं। उसका जो भी पक्ष है उससे हमें कोई लेना-देना नहीं। सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है लेकिन हमारे लिए अब केवल राजा और उसके परिवार की पीड़ा ही सबसे अहम है। हम राजा के परिवार के साथ हैं और उन्हीं की ओर से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की भूमिका क्या है?

इस मामले में सोनम रघुवंशी को हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, हालांकि सोनम खुद को दोषी नहीं मानती है।

गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के परिवार से क्या कहा?

गोविंद रघुवंशी ने कहा कि उन्होंने सोनम से सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं और अब वे राजा के परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच किसके द्वारा की जा रही है?

इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस और संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके।

सोनम रघुवंशी का परिवार इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दे रहा है?

सोनम का परिवार टूट चुका है और गोविंद ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया है कि उनका अब सोनम से कोई लेना-देना नहीं है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद परिवारों का क्या हाल है?

राजा रघुवंशी का परिवार गहरे सदमे में है और सोनम के परिवार में भी तनाव और टूटने की स्थिति बनी हुई है।