Shraddha Tiwari Missing News: लौट आई लापता श्रद्धा तिवारी.. सात दिनों बाद आई वापस, अकेले नहीं बल्कि यह शख्स भी था साथ
घर में हुए विवाद के बाद श्रद्धा तिवारी लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाने में दी गई।
Shraddha Tiwari Missing Case New Updates || FILE IMAGE
- श्रद्धा तिवारी प्रेमी संग लौटी, दोनों ने की शादी।
- थाने पहुंची श्रद्धा, परिजनों को दी गई सूचना।
- सात दिन से लापता श्रद्धा अब पूरी तरह सुरक्षित।
Shraddha Tiwari Missing Case New Updates: इंदौर: पिछले सात दिनों से लापता रही इंदौर की 22 साल की कॉलेज छात्रा वापस लौट आई है। वह सीधे थाने पहुंची जहां से उनके परिजनों को सूचित किया गया। श्रद्धा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दौरान उसका अप्रेमी भी उसके साथ था। दोनों ने शादी कर ली है। पिता ने श्रद्धा का पता बताने वाले के लिए 51 हजार रुपये का इनाम रखा था। बेटी के सुरक्षित वापसी पर पुलिस ने राहत की सांस ली है, हालांकि अबतक परिजनों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
विवाद के बाद छोड़ा था घर
Shraddha Tiwari Missing Case New Updates: गौरतलब है कि, घर में हुए विवाद के बाद श्रद्धा तिवारी लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाने में दी गई। एमआईजी थाने की पुलिस ने गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद श्रद्धा की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अब श्रद्धा और उसके प्रेमी से पूछताछ कर सकती है।
इंदौर-लापता श्रद्धा पहुंची थाने, सात दिनों से लापता थी श्रद्धा, शादी करके पति के साथ पहुंची थाने
#MadhyaPradesh #MPNews #Indore #ShraddhaTiwari #Missing https://t.co/8CSbtNlGic— IBC24 News (@IBC24News) August 29, 2025
निकिता ने भी की ‘घर वापसी’
इसी तरह बीते 18 अगस्त से लापता निकिता लोधी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निकिता लोधी को रायसेन पुलिस ने पंजाब के सांगरूर जिले से बरामद कर लिया है। SDOP आलोक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि निकिता अपने घर में हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी। दोनों ने पंजाब में शादी कर ली है। पुलिस प्रोटेक्शन के लिए पंजाब पुलिस को आवेदन दिए हैं।
रायसेन के गैरतगंज की निकिता लोधी ने पंजाब निवासी संदीप उर्फ मनीष सिंह से शादी कर ली है। संदीप 4 साल पहले हार्वेस्टिंग चलाने रायसेन आया था। लोधी परिवार के घर भी उसका आना-जाना था। इंस्टाग्राम के जरिए निकिता और संदीप की नज़दीकियां बढ़ी थी। बीते 25 अगस्त को संदीप और निकिता ने कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं पुलिस पूछताछ में निकिता ने कहा है कि मैं संदीप के साथ रहना चाहती हूं। मां-बाप की बात मानने से निकिता ने इंकार कर दिया है। पुलिस ने निकिता की मां से बातचीत भी कराई है, लेकिन निकिता ने वापस रायसेन आने से इंकार किया है।
रायसेन की निकिता लोधी 11 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता है। रायसेन पुलिस को सीडीआर से पंजाब में लोकेशन मिली है। जिसके बाद पुलिस परिजनों के साथ पंजाब पहुंची है। निकिता को ढूँढने में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे कॉलेज की फीस भरने के लिए कहकर निकिता घर से निकली थी। जो कि रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है।
सोशल मीडिया के माध्यम से एक पंजाबी युवक से दोस्ती
दरअसल, रायसेन जिले के गैरतगंज कस्बे से लापता 21 वर्षीय छात्रा निकिता लोधी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यह मामला अब प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, और पुलिस की जांच की दिशा भी इसी ओर मुड़ गई है। बताया जा रहा है कि निकिता की सोशल मीडिया के माध्यम से एक पंजाबी युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके साथ वह बीते कई दिनों से लगातार संपर्क में थी।

Facebook



