Raja Raghuvanshi Case Update: अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी सोनम.. राजा की भाभी ने किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- उसके पास थे दो फोन

अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी सोनम.. राजा की भाभी ने किए सनसनीखेज खुलासे, Sonam was often busy chatting... Raja's sister-in-law made sensational revelations

Raja Raghuvanshi Case Update: अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी सोनम.. राजा की भाभी ने किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- उसके पास थे दो फोन
Modified Date: June 12, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: June 11, 2025 7:23 pm IST

इंदौरः Raja Raghuvanshi Case Update:  हनीमून ट्रिप पर मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज ने साजिश रची, भाड़े के किलर हायर किए, मेघालय की पहाड़ियों में मर्डर को अंजाम दिया। अब इस मामले को लेकर राजा रघुवंशी की भाभी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘हमने एक अपनों को खो दिया है, हमें अब कोई माफी नहीं चाहिए, हमें इंसाफ चाहिए। अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।’ किरण रघुवंशी ने खुलासा किया कि सोनम के पास दो मोबाइल फोन थे। उन्होंने कहा, ‘वो कहती थी कि एक फोन उसके ऑफिस के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे कभी ज्यादा बात करते नहीं देखा, लेकिन वो लगातार मैसेज भेजती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था।’

Read More : Army Commander Michael Kurilla: “ये बाइनरी स्विच नहीं है, भारत-पाक दोनों से रिश्ते ज़रूरी”, ISI आतंकवादियों की धर पकड़ पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला का बड़ा  बयान

Raja Raghuvanshi Case Update:  किरण का कहना है कि अब परिवार के पास सिर्फ दुख और सवाल बचे हैं। उन्होंने बताया कि सोनम के भाई गोविंद ने उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि अगर उसकी बहन दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी मिलनी चाहिए। इस पर किरण ने दो टूक कहा, ‘हमें किसी की माफी की जरूरत नहीं है, हमें न्याय चाहिए।’

 ⁠

Read More : Sonam Killed Raja Raghuvanshi: सोनम समेत 5 आरोपियों को शिलांग कोर्ट में किया गया पेश, इतने दिन की मिली रिमांड

8 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

बता दें कि मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में मंगलवार को सोनम और राज समेत 5 आरोपियों गिरफ्तार किया था। इन्हें शिलॉन्ग लाया गया है। सभी आरोपियों को आज (11 जून) कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से इनकी रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमांड पर लेने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है। साथ ही सीन रीक्रिएशन भी कराएगी। इधर, सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की। गोविंद राजा की मां के गले लगकर रोया और कहा कि सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए। गोविंद ने कहा कि आरोपी राज कुशवाह और सोनम के बीच अफेयर नहीं था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।