Indore News: व्यापारी ने खुद बनाई अपने ही लूट की साजिश और फिर शिकायत लेकर पहुंचा थाने, जानिए क्या है पूरा मामला
Indore News: व्यापारी ने खुद बनाई अपने ही लूट की साजिश और फिर शिकायत लेकर पहुंचा थाने, जानिए क्या है पूरा मामला The businessman himself made his own conspiracy of robbery
रवि सिसोदिया, इंदौर:
conspiracy of robbery इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के नेमावर रोड पर देवास के व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन जो आरोपी गिरफ्तार हुए वह कोई और नहीं व्यापारी के दोनों बेटे ही निकले। दरअसल व्यापारी ने खुद ही लूट का षडयंत्र रचकर अपने बेटों को इसमें शामिल करते हुए पूरी योजना बनाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शेयर मार्केट में आरोपी को तकरीबन 2 करोड़ रू. से ज्यादा का घाटा हो गया था।
मूलत: व्यापारी हॉट पिपलिया का रहने वाला है जिसका काम हार्डवेयर का है। हार्डवेयर से संबंधित सामान खरीदने के बाद उसे अन्य व्यापारियों को रुपए लौटाने थे और यही रुपए लौटाने के लिए वह दो दिन पूर्व हाटपिपलिया से इंदौर के लिए आ रहा था तभी उसके साथ लूट की घटना हुई। व्यापारी ने थाने पर आकर जब शिकायत की तो पुलिस ने इस मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 3 लाख की लूट हुई है लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से रुपए जप्त किया तो वह 7 लाख से अधिक की राशि निकाली।
conspiracy of robbery प्रथम दृश्य मामले में पुलिस को व्यापारी पर शक हुआ इस मामले में जब दो आरोपियों को राउंडअप किया तो पता चला की योगेश और प्रशांत नाम के आरोपी कोई और नहीं बल्कि व्यापारी के बेटे ही निकले फिलहाल इन दोनों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं निकला है लेकिन व्यापारी ने जिस तरीके का षड्यंत्र रचा था इस मामले में पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



