Professors Shortage in MP: शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा एमपी का ये जिला, 10 टीचरों का काम कर रहा 1 टीचर, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

मध्यप्रदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में बीते डेढ़ वर्ष से चल रही शिक्षक कमी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है।

Modified Date: December 11, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: December 11, 2025 2:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में बीते डेढ़ साल से शिक्षक कमी।
  • विभाग में नियमित कक्षाएं लगभग ठप, 637 छात्रों का भविष्य प्रभावित।
  • केवल एक स्थाई शिक्षक उपलब्ध, दूसरा शिक्षक बड़वानी कॉलेज ट्रांसफर।

Professors Shortage in MP: उज्जैन: मध्यप्रदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में बीते डेढ़ वर्ष से चल रही शिक्षक कमी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। विभाग में पढ़ाई लगभग ठप होने की स्थिति में पहुंच गई है, जिससे 637 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई सुधार नहीं

Professors Shortage in MP: कई बार ज्ञापन, विरोध और धरने के बावजूद समाधान न मिलने पर छात्रों ने अंततः हाईकोर्ट की शरण ली। विभाग में कम से कम 10 स्थाई शिक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल नियमित कक्षाएं लेने वाले सिर्फ एक ही शिक्षक बचे हैं।

पर्मानेंट शिक्षक अब तक नहीं

Professors Shortage in MP: दूसरा शिक्षक बड़वानी कॉलेज ट्रांसफर हो चुका है, जो रिलीव न होने के कारण कभी-कभी कक्षा लेता है, जिससे छात्रों को अस्थायी राहत मिलती है। छात्रों का कहना है कि विभाग में इस स्थिति के कारण कॉलेज की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और परीक्षाओं की तैयारी कर पाना मुश्किल हो गया है।

 ⁠

छात्र ने जताई नाराजगी

Professors Shortage in MP: छात्र दीपक कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हम खुद बिना वकील के अपनी पैरवी कर रहे हैं… लेकिन विभाग हमारी सुनवाई करने को तैयार नहीं।” लॉ विभाग की इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों द्वारा दाखिल याचिका पर इंदौर खंडपीठ ने संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई जल्द निर्धारित होने की संभावना है।

इन्हें भई पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।