Today News Live Updates 14th January 2024

Today News Live Updates 14th January 2024: भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच, इंदौर स्टेडियम में देखा गया प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह

Today News Live Updates 14th January 2024: Second T20 match between India and Afghanistan, enthusiasm for Pran Pratistha seen in Indore Stadium

Edited By :   Modified Date:  January 14, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : January 14, 2024/9:27 am IST

Today News Live Updates 14th January 2024: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। बता दें कि दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां काफी संख्या में दर्शक ये मैच देखने पहुंचे हैं। दर्शकों में मैच के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भी भी देखा जा रहा है। स्टेडियम के बाहर ‘जय श्री राम’ के जयकारे भी लगाए गए। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान।

 

 

 

मणिपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “2004 से मैं राजनीति में हूं, पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया जहां शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, जिसे हम मणिपुर कहते थे वह मणिपुर रहा ही नहीं… लेकिन प्रधानमंत्री आपके आंसू पोंछने, आपसे गले लगने नहीं आए।”

 

 

 

Live News Updates 14th January 2024: इंदौर: आज दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर लेगी. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज शाम 7 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. मोहाली में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया अगर इंदौर में जीत दर्ज करती है तो सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. आइए एक नजर डालते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे