रेलवे ने भीड़ को देखते हुए किया विशेष इंतजाम, महिलाओं के लिए सुरक्षा को देखते हुए की ये खास व्यवस्था

Train update: रेलवे ने भीड़ को देखते हुए किया विशेष इंतजाम, महिलाओं के लिए सुरक्षा को देखते हुए की ये खास व्यवस्था

रेलवे ने भीड़ को देखते हुए किया विशेष इंतजाम, महिलाओं के लिए सुरक्षा को देखते हुए की ये खास व्यवस्था

Train update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 21, 2022 5:15 pm IST

Train update: इंदौर। दीपावली के मद्देनजर इंदौर से चलने वाली लगभग सारी ट्रेनें फुल चल रहीं हैं। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना सहित लंबी दूरी की सभी ट्रैनों में 150 से ऊपर वेटिंग चल रही है। 31 अक्टूवर तक बड़े शहरों के लिए इन ट्रेनों में वेटिंग आ रही है। वहीं यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेल मंडल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अकेली सफर कर रही महिला-युवतियों के साथ रेलवे विशेष महिला कांस्टेबल और स्टाफ तैनात कर रहा है। अभी दीपावली और उसके बाद छठ पर्व है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने अपने घर आ जा रहे हैं। ऐसे में इंदौर से दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत राज्यों की ओर सफर कर रहे हैं। इन शहरों की ओर चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है।

ये भी पढ़ें-  पति-पत्नी के विवाद के बीच आया पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ विवाद

Train update: लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 से अधिक है। हालांकि पश्चिम रेल मंडल कुछ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों में सभी श्रेणियों के अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। बता दें कि इन दिनों इंदौर से 70 हज़ार से ज़्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रेन से आना जाना कर रहे हैं। इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, इंदौर पटना, इंदौर जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस, इंदौर -हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर जयपुर, इंदौर जोधपुर, इंदौर पुणे, इंदौर अहमदाबाद सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में काफी ज्यादा वेटिंग है। इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। महिला यात्रियों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। अकेली यात्रा कर रही महिला-युवती को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...