Indore News: इंदौर में भाजपा कार्यालय में हंगामा, गैंगस्टर की पत्नी को नई कार्यकारिणी में मिली जगह, नाराज कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

Indore News: बताया जा रहा है कि जीतू जिराती के समर्थक अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे हैं। नई कार्यकारिणी के गठन से नाराज कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां जमकर नारेबाजी की गयी है।

Indore News: इंदौर में भाजपा कार्यालय में हंगामा, गैंगस्टर की पत्नी को नई कार्यकारिणी में मिली जगह, नाराज कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
Modified Date: October 28, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: October 28, 2025 6:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी की नई कार्यकारणी विवादों में
  • गैंगस्टर की पत्नी नगर मंत्री बनाया
  • जीतू जिराती के समर्थक अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे

इंदौर : Indore News, मध्यप्रदेश की मुंबई यानि इंदौर में भाजपा कार्यालय पर हंगामा होने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि जीतू जिराती के समर्थक अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे हैं। नई कार्यकारिणी के गठन से नाराज कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां जमकर नारेबाजी की गयी है।

नाराज कार्यकर्ताओं ने सुमित मिश्रा मुरदाबाद के नारे लगाए हैं। खाती समाज के लोग प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। धनबल का उपयोग होने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से नगर कार्यकारिणी की घोषणा के बाद विरोध शुरू हो गया है। ये लोग भाजपा नेता व समाज के नीलेश चौधरी को स्थान नहीं देने से नाराज है।

read more: ‘द फैमिली मैन’ सीजन- 3 प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को होगा रिलीज

 ⁠

बीजेपी की नई कार्यकारणी विवादों में

Indore News, बता दें कि बीजेपी की नई कार्यकारणी विवादों में घिर गई है। गैंगस्टर की पत्नी के नाम पर भी बवाल मचा है।गैंगस्टर की पत्नी को इंदौर बीजेपी की नई कार्यकारणी में जगह मिली है। गैंगस्टर युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद को बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नगर मंत्री बनाया है। गैंगस्टर युवराज उस्ताद विधायक रमेश मेंदोला का कट्टर समर्थक हैं। नगर निगम चुनाव में भी गैंगस्टर की पत्नी को पार्षद का टिकट मिला था। कांग्रेस ने कहा है कि गैंगस्टरों का साथ देना बीजेपी की रीति और नीति रही है।

read more:  Baba Bageshwar Latest News: धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने पीछे पड़ीं विदेशी ताकतें, 22 सदस्यीय टीम कर रही फेक वीडियो का काम, बाबा बागेश्वर ने खुद किया खुलासा

इसके पहले इंदौर शहर जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की सहमति से इंदौर जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई है। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com