Water Crisis in Indore: शहर के कुछ हिस्सों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये इलाके होंगे प्रभावित
Water Crisis in Indore: अन्नपूर्णा, राज मोहल्ला, द्रविड़ नगर इलाके की टंकियां कम भरी गई हैं। ऐसे में शहरवासियों का पानी की किल्लत होगी।
Water Crisis in Umaria
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कुछ हिस्सों में आज जलापूर्ति प्रभावित होगी। मंडलेश्वर में लीकेज सुधारने के लिए 8 घंटे का शटडाउन लिया गया है। बता दें कि नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप बंद रहेंगे। वहीं, अन्नपूर्णा, राज मोहल्ला, द्रविड़ नगर इलाके की टंकियां क्षमता से कम भरी गई हैं। ऐसे में शहरवासियों का पानी की किल्लत हो सकती है।

Facebook



