Where is Sonam Raghuvanshi: बेटी के ज़िंदा लौट आने की आस.. घर के दरवाजे पर लगाई उल्टी तस्वीर.. शिलांग से गायब सोनम की सरगर्मी से तलाश जारी

मामले में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है, पुलिस को राजा की गाड़ी की लोकेशन भी मिली है जहां पर गाड़ी जीरो स्पीड हुई थी। पुलिस यह मानकर चल रही है कि, यही पर कोई घटना दोनों के साथ घटित हुई थी।

Where is Sonam Raghuvanshi: बेटी के ज़िंदा लौट आने की आस.. घर के दरवाजे पर लगाई उल्टी तस्वीर.. शिलांग से गायब सोनम की सरगर्मी से तलाश जारी

Where is Sonam Raghuvanshi? || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 6, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: June 6, 2025 12:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग में लापता, परिवार ने उल्टी तस्वीर लगाकर वापसी की आस जताई।
  • राजा रघुवंशी की मौत संदिग्ध, सोनम की तलाश में NDRF और पुलिस टीम जुटी हुई।
  • भाई को यकीन सोनम जिंदा है, मोहल्लेवालों ने सीबीआई जांच की माँग की।

Where is Sonam Raghuvanshi?: इंदौर: शिलॉन्ग में लापता हुए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में अब सोनम की तलाश की जा रही है। इंदौर में सोनम के परिवार ने एक पंडित के कहने पर घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लगाई है। वही सोनम के भाई गोविन्द शिलॉन्ग में है जहां पर अभी भी सोनम की तलाश की जा रही है।

Read More: कार्स ने खुलासा किया, चोट की समस्या के कारण उन्होंने पैर का अंगूठा कटवाने पर विचार किया था

कहां है सोनम रघुवंशी?

आईबीसी 24 से बातचीत में सोनम के भाई ने कहा है की यहाँ पर सर्चिंग तो की जा रही है लेकिन इसमें अब सेना की मदद लेने की जरुरत है। वही सोनम के घर पर आईबीसी 24 की टीम भी पहुंची जहां पर मोहल्ले के लोगों ने कहा कि, वे अब चाहते है कि, मोहल्ले की बेटी की सकुशल वापसी हो

 ⁠

बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी में रहने वाली सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग में लापता है। लगातार सोनम की तलाश की जा रही है लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वही इंदौर में सोनम के घर पर परिवार ने एक पंडित के कहने पर सोनम की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लगाई है। सोनम की तलाश के लिए भाई गोविन्द अभी भी शिलॉग में मौजूद है। सोनम के भाई का कहना है की मुझे अभी भी फिलिंग आ रही है की सोनम जिन्दा है। भाई का कहना है की पुलिस यहाँ डेड बॉडी खोज रही है, जबकि सोनम के जिन्दा होने की उम्मीद अभी भी है।

Where is Sonam Raghuvanshi?: वही सोनम की घर वापसी के लिए सोनम के घर वालो ने भी पंडित से पूछा, पंडित ने कहा कि उसकी एक तस्वीर घर के बाहर उल्टी लगा दो, वह आ जाएगी, तो उसी आस में तस्वीर लगा रखी है। वही सोनम के मोहल्ले के लोगो का कहना है कि, मोहल्ले की बेटी को वापस लाया जाना चाहिए, मोहल्ले के लोगो ने मामले में सीबीआई जाँच की बात भी कही और कहा की दामाद की मौत को लेकर सीबीआई जांच करे।

सोनम की तलाश के लिए शिलॉन्ग पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। सोनम और राजा की शादी की पत्रिका भी सामने आयी है जो कि, 11 मई की है। वही सोनम के घर पर भाई का एक मासूम बच्चा भी है जो की अपनी बुआ के आने का अभी भी इंतज़ार कर रहा है। गोविंद का आठ साल का बेटा शाम को सोनम के स्कूटर की आवाज सुनते हुए बुआ-बुआ करते हुए नीचे दौड़कर आता था। उसके लिए वह चॉकलेट लेकर आती थी, उसे घूमाने ले जाती, दो बार वह सोनम के ससुराल भी गया।

वही सोनम के मोहल्ले में ही रहने वाले पंडित एन के पाण्डे ने आईबीसी को बताया की उन्होंने कई कार्यक्रम का मुहूर्त बनाया था। सोनम के गायब होने के बाद उन्होंने सोनम के परिजनों के कहने पर कुंडली भी देखी थी जिसमे की देरी से कार्य सिद्धि के योग थे।

Read More: Khairagarh News: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर डाली जूतों की माला, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी 

Where is Sonam Raghuvanshi?: फिलहाल मामले में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है, पुलिस को राजा की गाड़ी की लोकेशन भी मिली है जहां पर गाड़ी जीरो स्पीड हुई थी। पुलिस यह मानकर चल रही है कि, यही पर कोई घटना दोनों के साथ घटित हुई थी। फिलहाल मामले में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम जांच कर रही है। राजा के घर आज उठावना, बैठक होना है जिसके बाद परिजन आगे की रणनीति तय करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown