इंदौर की एबी रोड अब कहलाएगी ‘अटल बिहारी मार्ग’

इंदौर की एबी रोड अब कहलाएगी ‘अटल बिहारी मार्ग’

इंदौर की एबी रोड अब कहलाएगी ‘अटल बिहारी मार्ग’
Modified Date: December 25, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: December 25, 2025 2:42 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 दिसंबर (भाषा) अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर इंदौर नगर निगम ने बृहस्पतिवार को शहर की एक प्रमुख सड़क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संवाददाताओं को बताया कि महापौर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से एबी रोड (आगरा-बॉम्बे रोड) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी मार्ग’ करने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा,’‘वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश भर में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया था जिससे ग्रामीण इलाकों की सड़कें मुख्य मार्गों से जुड़ी थीं। उनके इस ऐतिहासिक योगदान के सम्मान में हमने फैसला किया है कि शहर का एबी रोड अब अटल बिहारी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।’’

 ⁠

एबी रोड, इंदौर की एक मुख्य बसाहट का वह व्यस्त मार्ग है जो कई साल पहले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा था। अब यह राष्ट्रीय राजमार्ग शहर के बाहरी हिस्से से गुजरता है।

महापौर ने कहा,‘‘हम केंद्र सरकार से निवेदन करेंगे कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम भी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।’’

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।

भाषा हर्ष मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में