Shajapur News: राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव, चौराहे पर बहन को चूम लेते हैं: कैलाश विजयवर्गीय

Shajapur News: विजयवर्गीय ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Shajapur News: राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव, चौराहे पर बहन को चूम लेते हैं: कैलाश विजयवर्गीय
Modified Date: September 26, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: September 25, 2025 11:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हम अपनी बहन के घर का एक लोटा पानी भी नहीं पीते : कैलाश विजयवर्गीय
  • दूसरी विचारधारा देश की संस्कृति के खिलाफ : कैलाश विजयवर्गीय
  • मध्यप्रदेश निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा : कैलाश विजयवर्गीय

शाजापुर: Shajapur News, मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीच सड़क पर अपनी बहन को चूम लेते हैं जबकि भारतीय संस्कृति में लोग अपनी बहन के घर का एक लोटा पानी तक नहीं पीते। विजयवर्गीय ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं, जो अपनी जवान बहन को बीच सड़क पर, चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपमें से कोई ऐसा है, जो अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन कर लेते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह विदेशी संस्कृति का प्रभाव है जबकि हम अपनी बहन के घर का एक लौटा पानी भी नहीं पीते हैं।’’

दूसरी विचारधारा देश की संस्कृति के खिलाफ

Shajapur News , उन्होंने कहा कि भारत की अपनी एक संस्कृति है, देश हमारी इसी संस्कृति से चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में दो विचारधाराएं चल रही हैं। एक विचारधारा देश को महफूज रखने के लिए है जबकि दूसरी विचारधारा देश की संस्कृति के खिलाफ है।’’ विजयवर्गीय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सादगी, त्याग तथा राष्ट्रनिष्ठा का अद्वितीय प्रतीक था। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सेवा, समर्पण और स्वदेशी को सर्वोपरि मानने का जो संदेश उन्होंने दिया, वही भारत की आत्मा है और वही हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।’’

 ⁠

साल 1916 में मथुरा में जन्मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। विजयवर्गीय ने यहां लगभग 274.10 लाख रुपयों की लागत वाली रोड और नाला निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार आमजन के लिए बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी डबल इंजन की सरकार में विकास का रथ सतत गति से आगे बढ़ रहा है। जनकल्याण और विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।’’

भाजपा पिछले कुछ सालों से ‘डबल इंजन’ सरकार को चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करती रही है और इसके जरिए लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करती है। उसका तर्क रहता है कि केंद्र एवं राज्य में एक ही पार्टी की सरकार रहती है तो तेजी से विकास होता है।

राहुल गांधी पर विजयवर्गीय की टिप्पणी के लिए आलोचना

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर विजयवर्गीय की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘‘नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है। ये देवी की पूजा के दिन हैं। भाई-बहन का प्यार पवित्र है और पूरा देश इसे मानता है।’’ उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय की सोच और उनकी भाषा से हर कोई वाकिफ है।

read more; Durg News: दुर्ग के बड़े राइस मिलर का शव बरामद, शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली लाश, कल से लापता थे अनिल बंसल 

read more:  Scheme for students: छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, मुख्यमंत्री ने किया सहायता योजना का शुभारंभ 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com