MP Road Accident: खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की ये सड़क, बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की ये सड़क, बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, Jabalpur car and bus collided, 6 people died

MP Road Accident: खून से फिर लाल हुई मध्यप्रदेश की ये सड़क, बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
Modified Date: February 24, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: February 24, 2025 9:34 am IST

जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक कार सवार में सवार होकर प्रयागराज से कर्नाटक लौट रहे थे। इसी दौरान जबलपुर-कटनी NH30 पर यह हादसा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा खितौला के पहरेवा बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके के लिए रवाना हुए।

खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।